उत्तराखंड

खुलासा : कुड़ियाल गांव की एकल पेयजल योजना में कई खामियां, अधिशासी अभियंता स्तर के अधिकारी और अन्य बाहरी एजेंसी द्वारा सरकारी पैसों को लगाया गया चूना 

  • डोईवाला : कुड़ियाल गांव की एकल पेयजल योजना में कई खामियां

डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)।

थानों न्याय पंचायत के ग्राम कुड़ीयाल की एकल पेयजल योजना दो स्रोत से जुड़ी हुई है। दूसरा स्रोत छतेन, दो वर्ष पूर्व आपदा में क्षतिग्रस्त हुआ था, जिस पर अब तक भी कार्य शुरू नहीं हुआ है।

जबकि विभागीय अधिकारी हर बार ठेकेदार का बचाव करते नजर आए हैं। जिलाधिकारी देहरादून को भी इस पेयजल स्रोत के बारे में लिखित में दिया गया था। परंतु विभागीय अधिकारी द्वारा उसके जवाब में आपदा मुख्य विकास अधिकारी लिखा गया है, कि इस क्षतिग्रस्त योजना का कार्य प्रगति पर है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरांचल प्रेस क्लब ने दिवंगत सदस्य मंजूल सिंह मांजिला को दी श्रद्धांजलि

लेकिन अब तक भी इस पर किसी भी तरह का कार्य शुरू नहीं हुआ है, और विभागीय अधिकारियों व ठेकेदार द्वारा मुख्य स्रोत आमली से दो नई लाइने बिछा दी गई है और इसमें भी ग्रामवासियों को गुमराह किया जा रहा है।

ना ही बताया जा रहा है, कि यह दोनों लाइने कहां के लिए बिछाई गई हैं, जबकि मुख्य स्रोत से कुड़ियाल गांव डेढ़ इंच की लाइन आ रही है और छतेन वाले चेंबर से आगे वही डेढ़ इंच की लाइन दो इंच वाले पाइप में जोड़ दी गई है। कई जगह पर अनियमितताएं देखी गई हैं पाइप हवा में ही झूलते नजर आ रहे हैं और पानी जगह-जगह लीक हो रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद : नहीं रहे उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक हास्य कलाकार घनानंद उर्फ घन्ना भाई!

यह भी शिकायत प्राप्त हुई है कि ना ही संबंधित ठेकेदार और ना ही इंजीनियर मुख्य स्रोत को देखने जाते हैं। पेयजल उपभोक्ताओं की मांग है कि हमें हमारे दोनों स्रोत से ही पेयजल उपलब्ध कराया जाए, जिससे कि गर्मी में पेयजल संकट उत्पन्न ना हो सके।

दूसरी तरफ गांव में भी डिस्ट्रीब्यूशन वाली लाइन के लिए नाली खोदकर छोड़ दी गई है, जबकि यह रास्ता स्कूली बच्चों के थानों देहरादून भोगपुर आने जाने का मुख्य रास्ता भी है। इसमें नाली खोदकर खुली छोड़ने से कभी भी स्कूली बच्चों और राहगीरों, आने जाने वालों को दुर्घटनाएं होने की संभावनाएं बनी हुई है। जिसके लिए विभाग खुद जिम्मेदार होगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरांचल प्रेस क्लब ने दिवंगत सदस्य मंजूल सिंह मांजिला को दी श्रद्धांजलि

सामाजिक कार्यकर्ता महिपाल सिंह कृषाली द्वारा सरकार से मांग की गई कि ग्राम कुड़ीयाल की एकल पेयजल योजना का भौतिक सत्यापन अधिशासी अभियंता स्तर के अधिकारी के साथ में किसी अन्य बाहरी एजेंसी द्वारा इस योजना का मुख्य स्रोत से गांव तक भौतिक सत्यापन कराया जाए। जिससे की वस्तु स्थिति का पता चल सके और सरकार द्वारा किए गए धन का सदुपयोग सही तरीके से हो सके।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top