धरती सुनहरी, अंबर नीला… हर मौसम रंगीला… ऐसा देश है मेरा!
यह पंक्ति अमेरिका में रह रही उत्तराखंड की बेटी पर सटीक बैठती है, जिसने कहा कि इस देश की मिट्टी की सौंधी खुशबू और वतन का प्यार कुछ ऐसा है कि चाहे लोग दुनिया के किसी भी कोने में रहें, लेकिन उन्हें ये बातें भुलाएं नहीं भूलती हैं। यही वजह है, कि इस माटी में रचे बसे अनिवासी भारतीय विदेश में भी यहां की संस्कृति व संस्कार उपजाने में जुटे हैं।
वहीं उत्तराखंड की इस बेटी ने ” इन्फो उत्तराखंड “ से बातचीत में बताया कि उसने अपनी प्रतिभा के हुनर पर अमेरिका जैसे देश में अपनी संस्कृति को बढ़ावा देने का काम किया है।
वहीं 10 वर्षीय सिंधुजा ढोढी ने कहा कि वह 3 वर्ष की उम्र से अमेरिका में रह रही है, और अमेरिका के सीएटल शहर में आयोजित इगाह- बग्वाल कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी “पहाड़ी संस्कृति, खानपान और गीत संगीत, को बढ़ावा दे रही है।
बता दें कि ऐसे कार्यक्रम हमारी भावी पीढ़ी को विदेश मे रहकर भी अपनी मिट्टी से जोड़ने में मील का पत्थर साबित होंगे।
अमेरिका जैसे देश में अपने भारतीय संस्कृति में बढ़-चढ़कर उसमें हिस्सा लेना और उस को बढ़ावा देने के साथ ही छोटी गुड़िया ने उत्तराखंड की रामलीला जैसे कार्यक्रम में अपना योगदान देना, यह उत्तराखंड के लिए सबसे बड़ी गर्व की बात है।
वहीं धन्य हो ऐसे पहाड़ी लोगों को जो अमेरिका जैसे देश मे भी रहके उत्तराखंड ,भारतीय संस्कृति में अपना पूरा योगदान के साथ आयोजन नक कर्यक्रम में भी अपना सहयोग दें रहे हैं।
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें