उत्तराखंड

उत्तराखंड के लिए गर्व की बात : पहाड़ की इस बेटी ने अमेरिका जैसे देश में रहकर अपनी “पहाड़ी संस्कृति” को दिया बढ़ावा

धरती सुनहरी, अंबर नीला… हर मौसम रंगीला… ऐसा देश है मेरा!

यह पंक्ति अमेरिका में रह रही उत्तराखंड की बेटी पर सटीक बैठती है, जिसने कहा कि इस देश की मिट्टी की सौंधी खुशबू और वतन का प्यार कुछ ऐसा है कि चाहे लोग दुनिया के किसी भी कोने में रहें, लेकिन उन्हें ये बातें भुलाएं नहीं भूलती हैं। यही वजह है, कि इस माटी में रचे बसे अनिवासी भारतीय विदेश में भी यहां की संस्कृति व संस्कार उपजाने में जुटे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  "उत्तराखंड को बचाने के लिए जरूरी है सामाजिक और राजनीतिक आंदोलन: नरेंद्र सिंह नेगी"

वहीं उत्तराखंड की इस बेटी ने ” इन्फो उत्तराखंड “ से बातचीत में बताया कि उसने अपनी प्रतिभा के हुनर पर अमेरिका जैसे देश में अपनी संस्कृति को बढ़ावा देने का काम किया है।

वहीं 10 वर्षीय सिंधुजा ढोढी ने कहा कि वह 3 वर्ष की उम्र से अमेरिका में रह रही है, और अमेरिका के सीएटल शहर में आयोजित इगाह- बग्वाल कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी “पहाड़ी संस्कृति, खानपान और गीत संगीत, को बढ़ावा दे रही है।

यह भी पढ़ें 👉  "उत्तराखंड को बचाने के लिए जरूरी है सामाजिक और राजनीतिक आंदोलन: नरेंद्र सिंह नेगी"

बता दें कि ऐसे कार्यक्रम हमारी भावी पीढ़ी को विदेश मे रहकर भी अपनी मिट्टी से जोड़ने में मील का पत्थर साबित होंगे।

अमेरिका जैसे देश में अपने भारतीय संस्कृति में बढ़-चढ़कर उसमें हिस्सा लेना और उस को बढ़ावा देने के साथ ही छोटी गुड़िया ने उत्तराखंड की रामलीला जैसे कार्यक्रम में अपना योगदान देना, यह उत्तराखंड के लिए सबसे बड़ी गर्व की बात है।

यह भी पढ़ें 👉  "उत्तराखंड को बचाने के लिए जरूरी है सामाजिक और राजनीतिक आंदोलन: नरेंद्र सिंह नेगी"

वहीं धन्य हो ऐसे पहाड़ी लोगों को जो अमेरिका जैसे देश मे भी रहके उत्तराखंड ,भारतीय संस्कृति में अपना पूरा योगदान के साथ आयोजन नक कर्यक्रम में भी अपना सहयोग दें रहे हैं।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top