उत्तराखंड

मीडिया शोध और विकास पत्रकारिता आज के समय का महत्वपूर्ण क्षेत्र : प्रो. थलेडी

  • उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में ‘मीडिया शोध और विकास पत्रकारिता’ पर कार्यशाला
  • विकास पत्रकारिता से सामाजिक परिवर्तन संभव : प्रो. थलेडी

देहरादून। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी के देहरादून परिसर में पत्रकारिता एवं मीडिया अध्ययन विद्या शाखा के अंतर्गत संचालित एम.जे.एम.सी. कार्यक्रम के चतुर्थ सेमेस्टर की पाठ्य संरचना के तहत चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इस कार्यशाला में पत्रकारिता और जनसंचार के विविध विषयों पर विशेषज्ञ विद्यार्थियों से संवाद कर रहे हैं।

कार्यशाला के दूसरे दिन “मीडिया शोध और विकास पत्रकारिता” विषय पर संबोधित करते हुए प्रो. (डा.) सुभाष चंद्र थलेडी ने कहा कि विकास पत्रकारिता आज के समय का अत्यंत महत्वपूर्ण एवं समकालीन क्षेत्र है, जो मीडिया शिक्षा, नीति निर्माण और सामाजिक परिवर्तन से सीधा जुड़ा है। उन्होंने कहा कि संचार शोध के माध्यम से हम यह समझने का प्रयास करते हैं कि संदेश, माध्यम और श्रोता के बीच संवाद कैसे स्थापित होता है और उसका समाज पर क्या प्रभाव पड़ता है।

यह भी पढ़ें 👉  बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था पर ऑपरेशन स्वास्थ्य चौखुटिया ने किया विधानसभा कूच

प्रो. थलेडी ने कहा कि विकास पत्रकारिता में संचार शोध का उपयोग मीडिया संदेशों के प्रभावों के मूल्यांकन में किया जा सकता है। इससे यह समझने में सहायता मिलती है कि किसी नीति या योजना संबंधी सूचना का जनमानस पर क्या असर हुआ है। उन्होंने कहा कि विकास पत्रकारिता का उद्देश्य विकासात्मक बदलावों, नीतियों, योजनाओं और जनहित कार्यक्रमों पर केंद्रित रिपोर्टिंग के माध्यम से समाज का सशक्तिकरण करना है। शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, पर्यावरण और लैंगिक समानता जैसे मुद्दों को प्राथमिकता देते हुए मीडिया शोध के माध्यम से प्रभावी बदलाव लाए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय नर्सिंग कॉलेजों को मिली सात नई फैकल्टी

उन्होंने कहा कि किसान की सफलता की कहानी, जल-संरक्षण अभियान, ग्रामीण शिक्षा में सुधार और महिलाओं के आत्मनिर्भरता आंदोलन जैसे विषय विकास पत्रकारिता के उत्कृष्ट उदाहरण हैं।

इस अवसर पर पत्रकारिता एवं मीडिया अध्ययन विद्या शाखा के निदेशक प्रो. राकेश चंद्र रयाल ने कहा कि यह कार्यशाला एमजेएमसी चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी, जिससे उन्हें अपने लघु शोधप्रबंध को पूरा करने में मार्गदर्शन मिलेगा। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी के नेतृत्व में गुणवत्तापूर्ण मीडिया शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सतत प्रयास किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की संस्कृति का 'विविधांजलि' में भव्य प्रदर्शन, डीपीएस देहरादून में छाई देवभूमि की छटा

कार्यशाला के पहले दिन प्रो. गोविंद सिंह और डा. रचना शर्मा (आईआईएमसी) ने विद्यार्थियों को लघु शोधप्रबंध की बारीकियों से अवगत कराया। आगामी दो दिनों में भी अनेक विषय विशेषज्ञ विद्यार्थियों से संवाद करेंगे।

Ad Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top