उत्तराखंड

अच्छी खबर : जनसेवा बहुउद्देशीय शिविर में आयुष विभाग के चिकित्सा शिविर में उमड़ी सैकड़ों लोगों की भीड़! देखिए वीडियो.. 

  • जन सेवा बहुउद्देशीय शिविर, सहिया, देहरादून में आयुष विभाग के चिकित्सा शिविर में उमड़ी सैकड़ों लोगों की भीड़

देहरादून : राज्य सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर प्रदेश स्तर पर “एक साल नई मिशाल” कार्यक्रम के अन्तर्गत ‘जन सेवा’ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। जिसके अन्तर्गत समस्त विधानसभाओं में बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किए जा रहे है इसी श्रृंखला में आज दिनांक: 28-03-2023, मंगलवार को चकराता विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत में राज्य सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित बहुउद्देशीय शिविर का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख मठोर सिंह चौहान ने कनिष्ठ प्रमुख रितेश असवाल एवं मुख्य विकास अधिकारी (CDO) झरना कामठान, उपजिलाधिकारी युक्ता मिश्रा, डीपीआरओ की उपस्थिति में किया।

बहुउद्देशीय शिविर में आयुर्वेद विभाग, होम्योपैथी विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पंचायतीराज विभाग, समाज कल्याण विभाग, जल संस्थान, खादी ग्रामोद्योग, उद्यान विभाग, उद्योग विभाग, कृषि विभाग, डेयरी विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग आदि विभागों द्वारा स्टॉल लगाये गए थे।

ब्लॉक प्रमुख मठोर सिंह चौहान ने बहुउद्देशीय शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉलों का अवलोकन भी किया। उन्होंने बहुउद्देशीय शिविर में उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रदेश सरकार द्वारा इस एक वर्ष के कार्यकाल में किए गए अभूतपूर्व विकास कार्य किए गए है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे है।

इस अवसर पर आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी एवं एनसीडी रिवर्सल एवं योग एक्सपर्ट डॉ० डी० सी० पसबोला ने सभी रोगों के रोगियों विशेष रूप से नॉन कम्यूनिकेबल डिजीजेज (NCD) डायबिटीज, ब्लडप्रेशर, हृदय रोग, मोटापा, दमा एवं थाइराइड आदि इत्यादि के रोगियों को उचित चिकित्सा परामर्श एवं उपचार प्रदान किया।

महिला आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ पारुल अरोड़ा ने स्त्री एवं प्रसूति तंत्र के रोगियों को उचित चिकित्सा परामर्श एवं उपचार प्रदान किया।

होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ० सतीश कुमार पिंगल द्वारा रोगियों का होम्योपैथिक चिकित्सा उपचार प्रदान किया गया।

इस अवसर पर जनपद के विभिन्न विभागों द्वारा जनसमस्याओं का निस्तारण किया गया। बहुउद्देशीय शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। चिकित्सा शिविर कार्यक्रम को सफल बनाने में आशुतोष उपाध्याय, सविता नेगी एवं रितेश उनियाल फार्मासिस्ट एवं सतीश कुमार, विवेक घनशाला आदि इत्यादि कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top