देहरादून/इंफो उत्तराखंड
न्यू कैंट रोड़ स्थित कैंप कार्यालय में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता निरंजन डोभाल के पुत्र अर्श डोभाल और मलेशिया में मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में स्वर्ण पदक जीतने वाली अर्चना बिष्ट का कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने उनका स्वागत एवं सम्मानित किया।
गौरतलब है कि अर्श डोभाल यूनिवर्सिटी आफ पैट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज (UPES) में BA पब्लिक पॉलिसी एंड एडमिनिट्रेशन के छात्र है। जिन्होंने (UPES) से बेच 2022 में ‘ स्कूल ऑफ़ बिज़नेस ‘ में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। वहीं मलेशिया में मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में उत्तराखंड की बेटी अर्चना बिष्ट शाट पट में स्वर्ण पदक अपने नाम कर उत्तराखंड के साथ ही देश का मान बढ़ाया है।
वर्तमान में अर्चना बिष्ट ओएनजीसी में कार्यरत है। इस अवसर पर मंत्री गणेश जोशी ने दोनो प्रतिभावान युवाओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर मंत्री जोशी के साथ मसूरी विधान सभा क्षेत्र के भाजपा पाधिकारिगण एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर कैलाश पंत, मंडल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, निरंजन डोभाल, वंदना शर्मा, नंदनी शर्मा, ज्योति कोटिया सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें