उत्तराखंड

बड़ी खबर : आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के विषय पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने विपक्ष पर जमकर बोला हमला, कहा हमारी सरकार ने जो कहा वो किया

कांग्रेसशासित राज्यों पंजाब, राजस्थान और छत्तीसगढ़ से ज्यादा मानदेय देने वाला राज्य है उत्तराखंड-रेखा आर्य

कांग्रेस ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ की ठग की राजनीति-रेखा आर्य

विपक्ष का काम है सिर्फ कमियां निकालना, हम पूरी तैयारी व जिम्मेदारी के साथ करेंगे कार्य तो भी विपक्ष को लगेगा खराब-रेखा आर्य

11 जिलों में कार्यरत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को अप्रैल माह तक का किया जा चुका है भुगतान, शेष का भी जल्द ही कर दिया जाएगा भुगतान -रेखा आर्य

आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषाहार का नियमित रूप से किया जा रहा वितरण-रेखा आर्य

देहरादून/इंफो उत्तराखंड 

विधानसभा बजट सत्र के चौथे दिन विपक्ष ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से सम्बंधित विषय पर चर्चा की। विपक्षी विधायकगणों ने प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की मानदेय, अवकाश,पोषाहार जैसे मुद्दों को उठाया।

सदन में उठाये गए विधायकों के प्रश्नों का उत्तर मंत्री रेखा आर्य ने बड़ी शालीनता के साथ दिए। मंत्री रेखा आर्य ने सदन को अवगत कराते हुए कहा कि वर्तमान में प्रदेश में 20 हजार से अधिक आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं जिनका की संचालन सुचारू रूप से किया जा रहा है साथ ही उनके पोषाहार का वितरण भी नियमित रुप से किया जा रहा है ।

मंत्री रेखा आर्या ने मानदेय के मुद्दे पर जमकर घेरा विपक्ष को

सदन में उठे आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के मानदेय के विषय पर मंत्री रेखा आर्य ने विपक्ष पर जमकर हमला ji। मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि 2012 से 2017 तक राज्य में कांग्रेस पार्टी की सरकार रही जिसमे इस दौरान केंद्र की और से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को 4 हजार 500,आंगनबाड़ी सहायिका को 2 हजार 250 तो मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को 3 हजार 500 दिया जाता था ।

यह भी पढ़ें 👉  4 अप्रैल से यात्रा शुरू होने तक उत्तराखंड में 16 हज़ार घोड़े- खच्चरों की सैंपलिंग की गई : सचिव पशुपालन

वही इस दौरान राज्य में रही कांग्रेस सरकार की बात करे तो आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को 3 हजार , सहायिका को 1500 और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ती को 1250 मानदेय मिलता था ।

मंत्री महोदया ने साल 2012 से 2017 के बीच आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के मानदेय बढ़ने के मामले पर जवाब देते हुए कहा कि इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय 1500 ,सहायिका का 750 और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का 1250 बढ़ाने का काम किया ,इसके बाद आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के मानदेय में किसी भी प्रकार की बढ़ोतरी नही हुई।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जताया आभार कहा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं में रहता है योगदान -रेखा आर्या

मंत्री रेखा आर्य ने आंगनबाड़ी केंद्रों में काम कर रही बहनों के मानदेय के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का योगदान सदैव राज्य की कल्याणकारी योजनाओं में रहता है जिसके लिए मैं उनका धन्यवाद वक्त करती हूँ।

मंत्री ने जानकारी देते हुए कहा कि राज्य में जबसे भाजपा की सरकार आयी तब से लगातार अभूतपूर्व कार्य किए जा रहे हैं। मंत्री महोदया ने कहा कि 2 नवम्बर 2021 को भाजपा सरकार ने आंगनबाड़ी केंद्रों में काम कर रही बहनों के बारे में सोचा और उनके मानदेय में वृद्धि की।

जिसके तहत आंगनबाड़ी कार्यकत्रि को 1800, सहायिका को 1500 और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्रि को 1500 रुपये की मानदेय दिया जाता है।

मंत्री रेखा आर्य ने मानदेय व्रद्धि के ऊपर जानकारी देते हुए कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रि के मानदेय में 9 हजार 300 , सहायिका के मानदेय में 5 हजार 250 और मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के मानदेय में 6 हजार 250 की व्रद्धि की गई जो कि ऐतिहासिक है ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : उत्तरकाशी के गंगनानी क्षेत्र में हेलीकॉप्टर क्रैश। SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

मंत्री रेखा आर्यों ने विपक्ष पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि पंजाब जहां आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय 7500 ,छत्तीसगढ़ जहां 6500 है तो वहीं उत्तराखंड में आंगनबाड़ी बहनों का मानदेय 9300 है जो कि सबसे ज्यादा और ऐतिहासिक है ।

मंत्री रेखा आर्य ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ ठग की राजनीति करना बंद करे। उन्होंने कहा कि काँग्रेस ये बताए कि जहां जहां उनकी सरकार रही वहां आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के मानदेय में कितना इजाफा हुआ।

उन्होंने आंगनबाड़ी बहनों के लिए क्या कुछ किया। मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि उत्तराखंड एक ऐसा राज्य है जहां आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सबसे ज्यादा मानदेय दिया जा रहा है। हमारी सरकार सदैव आंगनबाडी कार्यकत्रियों के हितों को लेकर लगातार कार्य कर रही है ।

प्रदेश में आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन किया जा रहा है सुचारू रूप से -रेखा आर्या

मंत्री रेखा आर्य ने आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन को लेकर कहा कि राज्य में शुरवाती दौर में जब कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ा तो उसे देखते हुए प्रदेश के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद कर दिया गया था ताकि कोई भी महिला संक्रमित ना हो लेकिन जब लोग वेक्सीनेटेड हो गए तो सरकार के निर्देशों के अनुसार 1 मार्च 2022 से सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन शुरू कर दिया गया जो कि निर्वार्द्ध रूप से चल रहे हैं।

मंत्री रेखा आर्या ने टेक होम राशन के वितरण ना हो पाने के विषय पर जानकारी देते हुए कहा कि टेक होम राशन प्रदेश के सभी जनपदों में दिया जा रहा है, अगर किसी जिले में यह राशन का वितरण नही हो पा रहा है तो ऐसा नही है कि उस जनपद में टेक होम राशन का वितरण नही होगा।

यह भी पढ़ें 👉  नर्सिंग पदों पर भर्ती की मांग को लेकर विधायक टम्टा से मिला महासंघ, सौंपा ज्ञापन

मंत्री महोदया ने बताया कि राज्य में टेक होम राशन हर माह की 5 तारीख को दिया जाता है कभी -कभी टेक होम राशन के वितरण में देरी हो सकती है लेकिन यह राशन सभी जनपदों में दिया जा रहा है।

मंत्री रेखा आर्या ने प्रदेश में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों के भवनों का किराया ना दिए जाने के विषय पर सदन को जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में 7426 आंगनबाड़ी केंद्र है जिनके किराये के लिए वर्ष 2021-22 में 10 करोड़ 55 लाख 32 हजार की धनराशि साशन द्वारा किराया मद में दो चरणों मे जारी की गई थी।

जिसमे से अगस्त माह 2021 में कोषागार के जरिये 7 करोड़ 9 लाख 25 हजार की धनराशि बाल विकास परियोजना अधिकारियों को आबंटित कर दी गई थी इसके सापेक्ष कोषागार द्वारा एसएनए के माध्यम से 5 करोड़ 88 लाख 65 हजार की धनराशि व्यय की गई थी।

तथा शेष धनराशि 59 लाख 18 हजार 550 बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा समय पर निदेशालय को समर्पित नही करने के कारण 31 मार्च 2022 को करनी पड़ी साथ ही अभी टेक्निकल समस्या की वजह से कुछ भबनो का किराया नही दे सके लेकिन इस वित्तीय वर्ष में बचे हुए भवनों का किराया दे दिया जाएगा।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top