उत्तराखंड

66 हजार से अधिक ने कराया स्वैच्छिक रक्तदान के लिए पंजीकरण, 8 हजार यूनिट रक्त जमा

  • 66 हजार से अधिक ने कराया स्वैच्छिक रक्तदान के लिए पंजीकरण, 8 हजार यूनिट रक्त जमा

देहरादून। “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान के तहत प्रदेशभर में आयोजित रक्तदान शिविरों में अब तक 66 हजार से अधिक लोगों ने ई-रक्तकोष पोर्टल पर स्वैच्छिक रक्तदान के लिये अपना पंजीकरण कराया है। वहीं, 8 हजार से अधिक लोगों ने इन शिविरों में रक्तदान भी किया है।

चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर से यह विशेष अभियान प्रारम्भ किया गया है। अभियान के अंतर्गत राज्यभर के राजकीय मेडिकल कॉलेज, जिला एवं उप जिला अस्पताल, संयुक्त अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  फरियादियों से करें मधुर व्यवहार, अभद्रता बर्दाश्त नहीं : सर्वेश पंवार

डॉ. रावत ने बताया कि अब तक 66,878 लोगों ने स्वैच्छिक रक्दान के लिये ई-रक्तकोष पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराया है। इनमें अल्मोड़ा में 3891, बागेश्वर 525, चमोली 999, चम्पावत 1686, देहरादून 6539, हरिद्वार 6004, नैनीताल 6026, पौड़ी 9006, पिथौरागढ़ 1383, रुद्रप्रयाग 1418, टिहरी 15901, ऊधमसिंह नगर 11370 तथा उत्तरकाशी से 2130 लोग शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, 8,779 लोगों ने रक्तदान शिविरों में स्वैच्छिक रक्तदान भी किया है।

यह भी पढ़ें 👉  कालसी-चकराता मार्ग पर धूं-धूं कर जला पिकअप वाहन, दोनों युवक सुरक्षित

उन्होंने बताया कि वर्तमान में प्रदेशभर में 67 ब्लड बैंक क्रियाशील हैं जिनकी रक्त संग्रहण क्षमता 39,750 यूनिट हैं। उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान आयोजित रक्तदान शिविर न केवल स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती प्रदान कर रहे हैं, बल्कि महिला सशक्तिकरण और परिवार की समृद्धि की भावना को भी सशक्त बना रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  चिन्हीकरण मानकों में ढील नहीं दी तो मोर्चा करेगा आंदोलन : रघुनाथ सिंह नेगी

डॉ. रावत ने कहा कि रक्तदान शिविरों से जहाँ रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित होती है, वहीं यह समाज को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाने का भी सशक्त माध्यम है। उन्होंने बताया कि पखवाड़े भर चले “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान से लाखों लोग लाभान्वित हुए हैं। स्वास्थ्य शिविरों में एनीमिया, कैंसर, हाइपरटेंशन, डायबिटीज, टीबी समेत अन्य गैर-संचारी रोगों की निःशुल्क जांच की गई, साथ ही गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच और निक्षय मित्र पंजीकरण भी किया गया।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top