उत्तराखंड

जनता दरबार में 119 शिकायत दर्ज, अधिकांश का मौके पर समाधान।

जनता दरबार में 119 शिकायत दर्ज, अधिकांश का मौके पर समाधान।

जन समस्याओं को गंभीरता से विभागीय अधिकारी, प्राथमिकता पर करें समाधान-एडीएम

देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी (प्रशा) जय भारत सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को ऋषिपर्णा सभागार में जनता दरबार आयोजित किया गया। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे 119 लोगों ने अपनी शिकायत एवं समस्याएं रखी। जिसमें से अधिकांश समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया। अपर जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता पर उनका निस्तारण किया जाए।

जन सुनवाई में पहुंचे लोगों ने निजी भूमि पर अवैध कब्जा, सड़क, शिक्षा, पेयजल, एमडीडीए, नगर निगम, पुलिस, परिवहन, विद्युत, आर्थिक सहायता, स्कूल फीस माफी, रोजगार आदि से जुड़ी समस्याएं प्रमुखता से रखी।

जन सुनवाई में पछवादून निवासी 71 वर्षीय बुजुर्ग ने अपने पक्ष में मा0 अधीनस्थ न्यायालय द्वारा कुर्रे के आधार पर आवंटित भूमि का कब्जा दिलाए जाने को लेकर एडीएम ने तहसीलदार सदर को 15 दिनों में कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मोहल्ला ईदगाह कुमार मंडी में नगर निगम की संपत्ति एवं सार्वजनिक रास्ते पर अतिक्रमण की शिकायत पर नगर निगम और तहसीलदार सदर को संयुक्त निरीक्षण कर अवैध अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  दम घोंटती चुप्पी: कब हटेगा ऋषिकेश का मौत का डंपिंग ज़ोन?

विकासखंड चकराता के अंतर्गत खारसी मोटर मार्ग किमी 19 से किमी 24 तक क्षतिग्रस्त होने की शिकायत पर लोक निर्माण विभाग को शीघ्र मोटर मार्ग सुधारीकरण की कार्रवाई करने को कहा गया।

ग्राम माजरा के कृषक ने कांवली नहर कुलावा में पानी न आने से गर्मियों में फसल व सब्जियां खराब होने की शिकायत की। जिस पर सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को शिकायत का तत्काल निस्तारण कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। अजबपुर खुर्द निवासी फरियादी ने कृषि भूमि पर सिंचाई की सुविधा न होने की समस्या पर अधिशासी अभियंता को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया।

यह भी पढ़ें 👉  Chardham Yatra 2025 : चारधाम यात्रा पर सीएम सख्त, फेक न्यूज फैलाने वालों पर कार्रवाई के निर्देश

पलटन बाजार स्थित श्री सनातन धर्म कन्या इंटर कॉलेज के प्रवेश गली में असामाजिक तत्वों द्वारा छात्राओं से छेड़छाड़ व अभद्र भाषा का प्रयोग करने की शिकायत लेकर सिटी पुलिस को असामाजिक तत्वों के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए। मोती बाजार के आवासी क्षेत्र में अनाधिकृत रूप से मिठाई फैक्ट्री संचालित एवं कमर्शिलय सिलेण्डरों से आवासीय क्षेत्र में बने खतरे की शिकायत पर जिला पूर्ति अधिकारी, एमडीडीए और नगर निगम को जांच कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

माण्डूवाला क्षेत्र में पेयजल की समस्या और नत्थनपुर में गांव के किसी व्यक्ति द्वारा प्रचीन पानी की टंकी को जेसीबी से तोड़े जाने की शिकायत पर जल संस्थान को जांच करने और नालापानी क्षेत्र में सीवर लाइन को सीधे नाली में डालकर क्षेत्र में गंदगी व बीमारी फैलने की शिकायत पर नगर निगम को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्य सचिव से मिले उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा अध्यक्ष बॉबी पंवार, विभिन्न जनहित मुद्दों पर रखी मांगें

जन सुनवाई में भंडारी बाग निवासी किरन रावत और बडोवाला निवासी नंदा भदूला ने अपनी कमजोर आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए अपनी बेटियों की स्कूल फीस माफी की अर्जी लगाई। जिस पर प्रकरणों की जांच कर नंदा सुनंदा में प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। कैंट निवासी अनीता देवी और छबील बाग निवासी बबीता ने प्रधानमंत्री योजना के तहत आवास आवंटन के लिए प्रार्थना पत्र दिया। इस दौरान एक-एक कर सभी समस्याएं सुनते हुए उनका समाधान किया गया।

जनता दरबार में सभी एसडीएम अनामिका, एसडीएम कुमकुम जोशी, उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल सहित समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top