मसूरी: मसूरी-देहरादून मार्ग पर एक बुलेट बाइक रोडवेज बस से जा टकरायी। हादसे में बुलेट में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। दोनों घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से देहरादून जिला चिकित्सालय भिजवाया गया। जिला चिकित्सालय में दोनों का इलाज चल रहा है।
पुलिस के अनुसार मसूरी रोड भट्टा गांव के पास मसूरी से देहरादून की ओर जा रही रोडवेज की बस से देहरादून से मसूरी की ओर जा रही बाइक टकरा गई। हादसे में बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल युवकों के नाम संजय पुत्र अनुभव सिंह निवासी थाना रोड जिला बरेली और अभिषेक पुत्र समय सिंह निवासी बडोली जिला बरेली हैं। वहीं दोनों युवक देहरादून में किसी कंपनी में कार्यरत हैं। दोनों सुबह के समय अपने कुछ दोस्तों के साथ मसूरी घूमने के लिए आ रहे थे।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को 108 की मदद से देहरादून जिला चिकित्सालय भेजा, जहां दोनों का उपचार चल रहा है। पुलिस मामले में रोडवेज बस चालक मान से भी पूछताछ कर रही है। फिलहाल पुलिस ने दोनों घायलों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। दोनों का दून जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है।


लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें