पौड़ी जिले से दो छात्रों का राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिए भेजा गया नाम..
भगवान सिंह, पौड़ी गढ़वाल
पौड़ी जिले के नैनीडांडा ब्लॉक से दो छात्र आयुष ध्यानी और अमन सुंदरियाल का नाम इस बार राष्ट्रीय वीरता पुरुस्कार के लिए भेजा गया है।
दोनो छात्र राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 9 वीं कक्षा के छात्र हैं, जिन्होंने इस साल 2022 में फायर सीजन के दौरान अपने स्कूल के पास फैलती आग को बुझाने में अपनी जान की परवाह भी नही की, और दोनो छात्रों ने 13 मई 2022 को स्कूल के पास लगी आग पर काबू भी पाया।
छात्रों के साथ छात्रों की स्कूल की प्रधानाध्यापिका मीना रवि ने भी आग को बुझाने के प्रयास किये। ऐसे में छात्रों की साहस की देखते हुए दोनों छात्रों के नाम राष्ट्रीय वीरता पुरुस्कार के लिये उत्तराखण्ड से भेजे गए हैं।
छात्रों ने कहा कि वनाग्नि की घटना को रोकने के लिए उन्होंने ये कदम तब उठाया, जब स्कूल की छुट्टी हो चुकी थी, तब स्कूल की प्रधानाध्यापिका को अकेले स्कूल के पास लगी आग को बुझाता देख वे भी आग बुझाने में जुट गए, और काफी प्रयास के बाद आग पर उन्होंने काबू पाया।
विद्यालय की प्रधानाचार्य मीना रवि और शिक्षक-शिक्षिकाओं लीला चन्याल, रूबी गौतम सारस्वत, मीनाक्षी बेबनी, दीप्ति पंत, नीतू कांडपाल, गीतांजलि अरविंद उनियाल, रूबल कुमार, प्रीति,आयुष मधवाल आदि ने विद्यालय के बच्चों की इस उपलब्धि पर ख़ुशी ज़ाहिर की है।
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें