उत्तराखंड

अच्छी खबर : पौड़ी जिले से दो छात्रों का “राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार” के लिए भेजा गया नाम…

पौड़ी जिले से दो छात्रों का राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिए भेजा गया नाम..

भगवान सिंह, पौड़ी गढ़वाल

पौड़ी जिले के नैनीडांडा ब्लॉक से दो छात्र आयुष ध्यानी और अमन सुंदरियाल का नाम इस बार राष्ट्रीय वीरता पुरुस्कार के लिए भेजा गया है।

दोनो छात्र राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 9 वीं कक्षा के छात्र हैं, जिन्होंने इस साल 2022 में फायर सीजन के दौरान अपने स्कूल के पास फैलती आग को बुझाने में अपनी जान की परवाह भी नही की, और दोनो छात्रों ने 13 मई 2022 को स्कूल के पास लगी आग पर काबू भी पाया।

यह भी पढ़ें 👉  4 अप्रैल से यात्रा शुरू होने तक उत्तराखंड में 16 हज़ार घोड़े- खच्चरों की सैंपलिंग की गई : सचिव पशुपालन

छात्रों के साथ छात्रों की स्कूल की प्रधानाध्यापिका मीना रवि ने भी आग को बुझाने के प्रयास किये। ऐसे में छात्रों की साहस की देखते हुए दोनों छात्रों के नाम राष्ट्रीय वीरता पुरुस्कार के लिये उत्तराखण्ड से भेजे गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : उत्तरकाशी के गंगनानी क्षेत्र में हेलीकॉप्टर क्रैश। SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

छात्रों ने कहा कि वनाग्नि की घटना को रोकने के लिए उन्होंने ये कदम तब उठाया, जब स्कूल की छुट्टी हो चुकी थी, तब स्कूल की प्रधानाध्यापिका को अकेले स्कूल के पास लगी आग को बुझाता देख वे भी आग बुझाने में जुट गए, और काफी प्रयास के बाद आग पर उन्होंने काबू पाया।

यह भी पढ़ें 👉  नर्सिंग पदों पर भर्ती की मांग को लेकर विधायक टम्टा से मिला महासंघ, सौंपा ज्ञापन

विद्यालय की प्रधानाचार्य मीना रवि और शिक्षक-शिक्षिकाओं लीला चन्याल, रूबी गौतम सारस्वत, मीनाक्षी बेबनी, दीप्ति पंत, नीतू कांडपाल, गीतांजलि अरविंद उनियाल, रूबल कुमार, प्रीति,आयुष मधवाल आदि ने विद्यालय के बच्चों की इस उपलब्धि पर ख़ुशी ज़ाहिर की है।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top