उत्तराखंड

राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने समाज कल्याण भर्ती पर उठाए सवाल, जांच की मांग

  • राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने समाज कल्याण भर्ती पर उठाए सवाल, जांच की मांग

देहरादून। समाज कल्याण विभाग द्वारा कोऑर्डिनेटर के पद पर की जा रही भर्ती पर राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने भर्ती प्रक्रिया पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए इसे उत्तराखंड के युवाओं के हितों के खिलाफ बताया।

पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि विभाग ने इस पद के लिए न्यूनतम आयु सीमा केवल 30 वर्ष रखी है, जबकि 6 महीने का अनुभव मांगा गया है। इसके अलावा, पद के लिए वेतन ₹1 लाख रखा गया है, जो कि सामान्य से काफी अधिक है।

यह भी पढ़ें 👉  चिन्हीकरण मानकों में ढील नहीं दी तो मोर्चा करेगा आंदोलन : रघुनाथ सिंह नेगी

सेमवाल ने सुझाव दिया कि यदि आयु सीमा 40 से 45 वर्ष रखी जाती और 5 से 6 साल का विभागीय अनुभव मांगा जाता, तो विभाग को इस पद के लिए अधिक अनुभवी उम्मीदवार मिल सकते थे।

सेमवाल ने भर्ती की एक और शर्त पर आपत्ति जताई, जिसमें केवल देश के शीर्ष 100 विश्वविद्यालयों से शिक्षा प्राप्त उम्मीदवारों को ही आवेदन करने की अनुमति दी गई है। उन्होंने कहा कि इस शर्त से साफ है कि उत्तराखंड में शिक्षा प्राप्त करने वाले युवाओं को इस भर्ती में मौका नहीं मिलेगा, जिससे उनके साथ अन्याय होगा।

यह भी पढ़ें 👉  फरियादियों से करें मधुर व्यवहार, अभद्रता बर्दाश्त नहीं : सर्वेश पंवार

शिवप्रसाद सेमवाल ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में समाज कल्याण सचिव श्रीधर बाबू अदांकी से बात की है और उन्हें अपनी लिखित आपत्ति भी भेजी है। सचिव ने भर्ती को रोकने और इसका परीक्षण करने का आश्वासन दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  चंडीगढ़ रोडवेज बस ने बुजुर्ग को रौंदा, चालक गिरफ्तार

इसके अतिरिक्त, उन्होंने समाज कल्याण निदेशक चंद्र सिंह धर्म सत्तू से भी अपनी आपत्ति दर्ज कराई है, जिन्होंने भर्ती का परीक्षण करने की बात कही है।

पार्टी अध्यक्ष ने उत्तराखंड सरकार से इस प्रकार की विज्ञप्ति जारी करने के पीछे की मंशा की जांच कराने की भी मांग की है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कहीं इस भर्ती के माध्यम से अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने का प्रयास तो नहीं किया जा रहा है।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top