ग्रीन कार्ड के बिना चारधाम में नो एंट्री
चारधाम यात्रा में सख्ती—ग्रीन कार्ड के बिना वाहनों की नो एंट्री!
देहरादून। इस बार चारधाम यात्रा में नियमों की सख्ती चरम पर रहेगी। ग्रीन कार्ड के बिना किसी भी व्यावसायिक वाहन को चारधाम यात्रा में प्रवेश नहीं मिलेगा। ऑनलाइन बुकिंग सिस्टम को पहले से ज्यादा सुगम बनाया गया है, ताकि वाहन चालक समय रहते सभी जरूरी दस्तावेज पूरे कर सकें।
आरटीओ देहरादून सुनील शर्मा ने बताया कि चारधाम यात्रा के लिए ग्रीन कार्ड पहले से ही अनिवार्य था, लेकिन अब इसे और कड़ाई से लागू किया जाएगा। यात्रा शुरू होने से एक माह पहले ही ग्रीन कार्ड जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। खास बात यह है कि पीली प्लेट (व्यावसायिक) वाले सभी वाहनों के लिए यह नियम अनिवार्य होगा, चाहे वाहन उत्तराखंड के हों या किसी अन्य राज्य के।
ग्रीन कार्ड यानी वाहन की फिटनेस का प्रमाणपत्र
सुनील शर्मा ने स्पष्ट किया कि ग्रीन कार्ड असल में एक फिटनेस सर्टिफिकेट है। बिना फिटनेस टेस्ट पास किए वाहन को ग्रीन कार्ड जारी नहीं किया जाएगा। इस फैसले का मुख्य उद्देश्य यात्रा मार्ग पर वाहनों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है, जिससे हादसों को रोका जा सके।
क्या होगा असर?
नए नियमों के तहत ग्रीन कार्ड के बिना किसी भी वाहन को चारधाम यात्रा मार्गों पर प्रवेश नहीं मिलेगा। इससे सुनिश्चित होगा कि केवल फिट और सुरक्षित वाहन ही यात्रा में शामिल हों। यह सख्ती यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है।
“चारधाम यात्रा के दौरान केवल उन्हीं व्यावसायिक वाहनों को अनुमति मिलेगी जिनके पास ग्रीन कार्ड होगा। बिना फिटनेस के कोई वाहन यात्रा पर नहीं जा सकेगा।”
चारधाम यात्रा से पहले ग्रीन कार्ड बनवाने के लिए वाहन मालिकों को जल्द ही अपने कागजात पूरे करने होंगे। वरना, इस बार यात्रा से बाहर होने के लिए तैयार रहें!
– सुनिल शर्मा, आरटीओ देहरादून।


लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें