उत्तराखंड

गलत दस्तावेज़ प्रस्तुत कर नौकरी हथियानें वालों को बर्दाश्त नहीं करेंगे‌ नर्सिंग महासंघ : अंकित भट्ट

देहरादून।‌ संविदा एवं बेरोजगार नर्सिंग अधिकारी महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी देहरादून को नर्सिंग भर्ती में चयनित फर्जी तरीके से बनाए गए स्थाई निवास प्रमाण पत्र के संबंध में ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में संगठन की अध्यक्ष मीनाक्षी ममगाई द्वारा बताया गया कि पिछली बार भी स्वास्थ्य विभाग में कुछ व्यक्तियों द्वारा फर्जी तरीके से स्थाई निवास प्रमाण पत्र बनाकर उनका चयन हो गया था जिसमें कि संगठन द्वारा शिकायत की गई जिसमें डोईवाला तहसील से फिरोज खान एवं देहरादून सदर तहसील से आशीष भारद्वाज का स्थाई निवास प्रमाण पत्र फर्जी पाया गया जिसको कि जिलाधिकारी द्वारा निरस्त कर दिया गया था और फिरोज खान पर उच्च न्यायालय में वाद भी दायर कर दिया गया है जो कि जमानत पर है अभी, जल्द ही और लोगों पर भी केस दर्ज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking:- UCC, मूल निवास और भू- कानून पर रीजनल पार्टी का विधानसभा घेराव। सौंपा ज्ञापन

अभी चिकित्सा शिक्षा में जो नर्सिंग अधिकारियों की भर्ती गतिमान है उसमें भी पूरे प्रदेश के नर्सिंग बेरोजगार द्वारा लिखित में शिकायती पत्र दिए गए है कि चिकित्सा शिक्षा में भी कुछ व्यक्तियों द्वारा फर्जी तरीके से स्थाई निवास बनाकर उनका चयन हो गया जिससे कि हमारा मूल निवासियों का चयन नहीं हो पाया है और हम अपने अधिकारों से वंचित रह गए हैं।

प्रदेश महासचिव अंकित भट्ट द्वारा भी बताया गया कि इससे पूर्व में भी संगठन द्वारा जिला प्रशासन देहरादून को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया था जिसमें कि आशीष भारद्वाज का स्थाई निवास कैंसिल किया गया है और मोहम्मद शादाब के स्थाई निवासी की जांच की कार्यवाही गतिमान है। मीडिया प्रभारी द्वारा बताया गया यह भर्ती 134 दिन धरने पर बैठकर और 13 साल बाद नर्सिंग की भर्ती प्रदेश के यश्ववी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डा धन सिंह रावत के अथक प्रयासों से हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking:- विधानसभा में बेड़ियों के साथ पहुंचे विधायक भुवन कापड़ी, जताया कड़ा विरोध। देखिए वीडियो..

लेकिन इसमें भी प्रदेश के नर्सिंग बेरोजगारों की लिखित में शिकायत है कि पिथौरागढ़,अल्मोड़ा,नैनीताल, हल्द्वानी,रुड़की और देहरादून से फर्जी तरीके से स्थाई निवास बनाए जा रहे हैं/बनाए गए हैं इसके संबंध में आज जिलाधिकारी महोदय को जिला कलेक्ट्रेट एसडीएम अनिल सिंह रावत जी के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया और उनके द्वारा भी सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking:- धामी सरकार का बड़ा फैसला, सख्त भू-कानून को कैबिनेट की मंज़ूरी

संगठन द्वारा दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग भी की गई। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश अध्यक्ष मीनाक्षी ममगाई, प्रदेश महासचिव अंकित भट्ट, मोनिका, विकास पुंडीर, प्रमोद चमोली, विकास रावत,राहुल, प्रियंका सेमवाल,संगीता,रीना,आरती,‌ शैलेश राणा,गणेश रांगड़, अंकुर,मनजीत एवं मीडिया प्रभारी महीपाल सिंह कृषाली भी उपस्थित रहे।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top