उत्तराखंड

नर्सिंग कर्मियों ने मंत्री रेखा आर्य से की मुलाकात। सौंपा ज्ञापन

  • 12वें दिन भी धरनें पर डटे रहे नर्सिंग एकता मंच

देहरादून। लंबित मांगों को लेकर नर्सिंग एकता मंच का आंदोलन मंगलवार को लगातार बारहवें दिन भी जारी रहा। अब तक सरकार की ओर से कोई भी प्रतिनिधि धरना स्थल पर वार्ता के लिए नहीं पहुंचा है, जिससे आंदोलनरत नर्सिंग कर्मियों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।

मंगलवार को नर्सिंग एकता मंच के प्रतिनिधिमंडल ने महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य से मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधियों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और नर्सिंग भर्ती से संबंधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में भर्ती प्रक्रिया में हो रही अनियमितताओं की जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार जेल में खुलेगा UOU का विशेष अध्ययन केंद्र, कैदी ले सकेंगे उच्च शिक्षा

मंत्री रेखा आर्य ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि स्वास्थ्य मंत्री के देहरादून आगमन पर इस मुद्दे को उनके समक्ष रखा जाएगा और इस पर बातचीत की जाएगी।

नर्सिंग एकता मंच के अध्यक्ष नवल पुंडीर ने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगों पर लिखित आश्वासन नहीं देती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि नर्सिंग कर्मी लंबे समय से अपनी जायज मांगों को लेकर शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार की ओर से गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  भक्ति के रंग में रंगे कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, आचार्य प्रमोद चमोली से लिया आशीर्वाद

धरने में प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे सैकड़ों नर्सिंग कर्मियों ने भाग लिया और सरकार से शीघ्र वार्ता कर ठोस निर्णय लेने की मांग की। आंदोलनकारियों ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर वे पहले भी कई बार अपनी बात रख चुके हैं, लेकिन समाधान नहीं हो पाया है।

यह भी पढ़ें 👉  शक्तिफार्म पीएचसी अब बना 30 बेड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, डॉ. धन सिंह रावत ने दी मंजूरी

इस दौरान राजेंद्र प्रसाद, सुभाष रावत, लक्ष्मी कठेत, प्रवेश रावत और पूजा कालरा शामिल रहे। प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री को भर्ती प्रक्रिया में कथित गड़बड़ियों की जानकारी दी।

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top