- 12वें दिन भी धरनें पर डटे रहे नर्सिंग एकता मंच
देहरादून। लंबित मांगों को लेकर नर्सिंग एकता मंच का आंदोलन मंगलवार को लगातार बारहवें दिन भी जारी रहा। अब तक सरकार की ओर से कोई भी प्रतिनिधि धरना स्थल पर वार्ता के लिए नहीं पहुंचा है, जिससे आंदोलनरत नर्सिंग कर्मियों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।
मंगलवार को नर्सिंग एकता मंच के प्रतिनिधिमंडल ने महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य से मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधियों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और नर्सिंग भर्ती से संबंधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में भर्ती प्रक्रिया में हो रही अनियमितताओं की जानकारी दी गई।
मंत्री रेखा आर्य ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि स्वास्थ्य मंत्री के देहरादून आगमन पर इस मुद्दे को उनके समक्ष रखा जाएगा और इस पर बातचीत की जाएगी।
नर्सिंग एकता मंच के अध्यक्ष नवल पुंडीर ने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगों पर लिखित आश्वासन नहीं देती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि नर्सिंग कर्मी लंबे समय से अपनी जायज मांगों को लेकर शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार की ओर से गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है।
धरने में प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे सैकड़ों नर्सिंग कर्मियों ने भाग लिया और सरकार से शीघ्र वार्ता कर ठोस निर्णय लेने की मांग की। आंदोलनकारियों ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में व्याप्त अनियमितताओं को लेकर वे पहले भी कई बार अपनी बात रख चुके हैं, लेकिन समाधान नहीं हो पाया है।
इस दौरान राजेंद्र प्रसाद, सुभाष रावत, लक्ष्मी कठेत, प्रवेश रावत और पूजा कालरा शामिल रहे। प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री को भर्ती प्रक्रिया में कथित गड़बड़ियों की जानकारी दी।
