- शिशुओं व माताओं के लिए पोष्टिक आहार जरूरी
- बाल विकास परियोजना की तरफ से पोषण हुई पोषण माह की शुरुआत
डोईवाला- बाल विकास परियोजना डोईवाला की तरफ से पोषण माह के अंतर्गत स्वछता ही सेवा है कार्यक्रम की शुरुआत बुल्लावाला व झबरवाला के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में की गई है। जिसका उदघाटन मार्खमग्रांट के ग्राम प्रधान परमिंद्र सिंह ने किया।
कार्यक्रम का उद्देश्य नवजात शिशुओं व उनकी माताओं के स्वास्थ को लेकर है, ताकि हर नवजात शिशु व महिलाओं को सही खानपान की जानकारी मुहैया हो सके, ओर वह अपने बच्चे व अपनी सेहत का सही ध्यान रख सके।
इस कार्यक्रम को लेकर ग्राम प्रधान परमिंद्र सिंह ने कहा कि बाल विकास विभाग लगातार सरहानीय कार्य कर रहा है, ओर महिलाओं के स्वास्थ को लेकर पूरी तरह गम्भीर है।
वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य आशिया परवीन ने बाल विकास परियोजना के कार्यों को पूरी तरह महिला व शिशु हितैषी बताया। साथ ही कहा कि बाल विकास विभाग द्वारा नंदा गोरा जैसी योजना बालिकाओं के लिये रामबाण साबित हो रही है। जिसमें बालिकाओं को बारवीं पास करने के बाद आवेदन करने पर एक बड़ी सहायता राशि सरकार की तरफ से दी जाती है। इसके अलावा महिलाओं के पोषण के लिये पोस्टिक आहार का भी वितरण किया जाता है।
कार्यक्रम में सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वच्छता और पोषण माह के बारे में उपस्थित अभिभावकों को विस्तार पूर्वक जानकारी भी दी गई, और शपथ भी ली गई।
इस दौरान वार्ड सदस्य पदम सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता जावेद हुसैन, हर्ष, आंगनवाड़ी कार्यकर्ती अफसाना, शरला बलूनी, अफ़रोज़, उमा, पिंकी, राजेश्वरी, रजनी, हरबिंदर कौर, सहायिका गुरप्रीत कौर, सुधा देवी, शुशीला देवी, मुन्नी देवी, इसराना, बबली, नीलम आदि मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें




