कोतवाली लक्सर
जोनी चौधरी लक्सर प्रभारी
आज दिनांक-15.03.2023 को SSP हरिद्वार द्वारा पुलिस कार्यालय रोशनाबाद में आयोजित मासिक अपराध गोष्ठी में सराहनीय कार्य (बावरिया/टप्पेबाजी गिरोह) के 06 सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार करने, मोटर साईकिल चोर गिरोह का खुलासा करने व नशे बेचने वालो के विरूद्ध कठोर कार्रवाई करने पर व०उ०नि० अंकुर शर्मा, उ०नि० मनोज नौटियाल चौकी प्रभारी सुल्तानपुर, हे०का० सुधीर कुमार, का० अजीत, का० दीपक ममंगाई व का० देवेन्द्र को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित में किया गया है।