नवीन/ देवप्रयाग
03/11/2022 को ओंकारानंद सरस्वती राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग के नमामि गंगे यूनिट के तत्वाधान में गंगा उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं अलंकनन्दा भागीरथी संगम तट पर गंगा आरती, दीपदान , गंगा स्वच्छता शपथ आदि आयोजन किए गए।
कार्यक्रम का संचालन नमामि गंगे यूनिट की नोडल अधिकारी डा. शीतल वालिया द्वारा किया गया है। इस अवसर पर नोडल अधिकारी द्वारा नमामि गंगे परियोजना की विस्तृत जानकारी देते हुये जीवनदायनी मां गंगा की स्वच्छता और अविरलता को बनाये रखने के लिए छात्र छात्राओं को जागरूक किया।
तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये । इसके पश्चात महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य श्रीमती अर्चना धपवाल,डा. जीपी थपलियाल, डॉ व आशुतोष मिश्रा एवं डॉ. आदिल द्वारा छात्र छात्राओं को गंगा के सांस्कृतिक एवं आर्थिक महत्व से अवगत कराया।
महाविद्यालय के प्राध्यपकों एवं छात्र छात्राओं द्वारा देवप्रयाग नगर क्षेत्र में जन जागरूकता कार्यक्रम तथा रैली आयोजित की गयी एवं संगम स्थल पर महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य द्वारा गंगा आरती की गयी। इस मौके पर छात्र छात्राओं ने गंगा स्वच्छता शपथ ली तथा सभी ने दीपदान कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में डॉ.एम एन. नौडियाल डॉ. दिनेश नेगी , डॉ. मनीषा, डॉ. इलियास डॉ. प्रतीक गोयल डॉ. सृजना राणा डॉ. रंजू उनियाल, डॉ, प्रियका डॉ. यतिन काला डॉ. पारूल रतूड़ी, डॉ. सरिता पवार, सोनिया, नरेन्द्र सिह बकराडी ,संदीप ,सूरज, एवम् छात्रसंघ के पदाधिकारी सोशल मीडिया प्रभारी नवीन कुमार,अरविंद रावत, प्रियभरत आदि मौजूद थे।
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें