टिहरी/ इंफो उत्तराखंड
जनपद टिहरी गढवाल में समाज कल्याण विभाग द्वारा दो दिवसीय दिव्यांग शिविर दिनांक 22.23 जनवरी 2023 के आयोजन में उपरोक्त शिविरों में मनोचिकित्सक के रूप में जनपद के सभी 9 ब्लाको से आये अनेकों दिव्यांग मरीजों जो कि मानसिक रूप से एंव जन्मजात से दिव्यांग है।
पहाड़ में निस्वार्थ रूप से मरीजों को प्राथमिकता से सेवा दे रहे एंव जिला चिकित्सालय बौराडी के मुख्य चिकित्सक अधीक्षक डॉ० अमित रॉय जो कि दो दिवसीय दिव्यांग शिविर में जनपद के अनेकों ग्राम सभा से आये मानसिक दिव्यांग मरीजों का डॉ० अमित रॉय द्वारा उपचार के साथ मनोचिकित्सक दिव्यांगजनों को दिव्यांग प्रामाण-पत्र मौके पर ही दिया जाने का कार्य पूर्ण से किया जा रहा है।
वहीं समाज कल्याण विभाग ने स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से दो दिवसीय दिव्यांग शिविर का आयोजन प्रताप इण्टर कालेज बौराडी में किया। जिसमे आज कुल 296 पंजीकरण किए गए तथा 125 प्रमाण पत्र जारी किए गए तथा आज पंजीकरण 102 तथा 57 प्रमाण पत्र जारी किए गए हैं।
समाज कल्याण अधिकारी किशन चौहान द्वारा बताया गया कि शिविर मे दिमांगजनों के आने-जाने तथा भोजन की व्यवस्था निशुल्क विभागीय स्तर से की गई है।
शिविर मे उपस्तिथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी टिहरी समाज कल्याण अधिकारी टिहरी एंव अन्य अधिकरी भी मौजूद रहें।
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें