उधमसिंह नगर/इंफो उत्तराखंड
उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, वहीं ताजा मामला ऊधमसिंह नगर का है, जहां खटीमा के सितारगंज रोड पर तेज रफ्तार बाइक सीधे कार से जा टकराई, जिसमें एक नाबालिग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के मुताबिक सितारगंज रोड पर स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास कार चालक गाड़ी को बैक कर रहा था, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रही बाइक सीधे कार से जा टकराई। वहीं बाइक पर तीन युवक सवार थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक की स्पीड काफी तेज थी और किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था, जिस कारण बाइक हादसे का शिकार हो गई।
वहीं इस हादसे में बाइक सवार चावल व्यवसायी के नाबालिग बेटे अदनान उम्र 17 वर्ष निवासी अमाऊ की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, शाहिद अंसारी पुत्र असफाक (उम्र 18 वर्ष) निवासी गोटिया और सुहेल पुत्र बाबू (उम्र 22 वर्ष) निवासी मुख्य बाजार खटीमा गंभीर रूप से घायल हो गए।
वहीं हादसे के बाद पुलिस ने आनन -फानन में उन्हें एंबुलेंस के जरिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया।
बताया दें कि हायर सेंटर रेफर किए गए शाहिद की हालत बहुत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई की। साथ ही पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है।
अदनान एक निजी स्कूल में कक्षा 9वीं का छात्र था। वो अपने घर का इकलौता बेटा था। अदनान की मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें