- पंकज राजपूत लेखपाल व खनन विभाग की टीम ने छापा मारकर पकड़े पांच वाहन।
जोनी चौधरी लक्सर प्रभारी।
9548216591
लक्सर। राजस्व व खनन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर अवैध खनन से लदे पांच ट्रैक्टर ट्रालियों को पकड़ लिया। पुलिस ने सभी पकड़े गए वाहनों को भिक्कमपुर पुलिस चौकी को सौंप दिया है, साथ ही उपजिलाधिकारी को भी इस बाबत रिपोर्ट भेज दी है।
ज्ञात हो कि इस समय देहात की नदियों में खनन माफिया सक्रिय हैं। खनन माफियाओं द्वारा शाम ढलते ही अवैध खनन किया जाता है। इसी सूचना पर राजस्व विभाग के कानूनगो पंकज राजपूत, विजय सिंह, माधव सिंह व खनन विभाग के सर्वेयर विवेक कुमार व खनन निरीक्षक मनीष परिहार के नेतृत्व में टीम ने रामपुर रायघटी व भिक्कमपुर क्षेत्र में छापा मारा।
इस दौरान खनन माफिया अपने खनन वालों को मौके पर छोड़कर फरार हो गए। राजस्व कानूनगो पंकज राजपूत ने बताया कि इस दौरान अवैध खनन सामग्री से लदे ट्रैक्टर ट्रालियो को पकड़ लिया।
उन्होंने बताया कि सभी पकड़े गए ट्रैक्टरों को भिक्कमपुर पुलिस चौकी की सुपुर्दगी में दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस बाबत उपजिलाधिकारी गोपाल राम बिनवाल को भी रिपोर्ट भेज दी है।
भिक्कमपुर पुलिस चौकी प्रभारी अशोक रावत ने बताया कि खनन स्वामियों की पहचान की जा रही है। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें