कीर्तिनगर/इंफो उत्तराखंड
शनिवार को नवनिर्मित पार्किंग का उद्घाटन देवप्रयाग विधानसभा के विधायक विनोद कंडारी एवं नगर पंचायत अध्यक्ष कैलाशी जाखी ने संयुक्त रूप से किया है।
इस मौके पर विधायक विनोद कंडारी ने कहा है कि नगर के लिए डांग रोड पर भव्य पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है। और बाजार में जाम ना लगे इसके लिए नगर पंचायत ने छोटी पार्किंग का निर्माण किया है, जो बहुत ही सराहनीय कार्य है।
नगर पंचायत अध्यक्ष कैलाशी जाखी ने कहा है कि 4 साल कार्यकाल के दौरान नगर में ऐतिहासिक विकास कार्य हुए हैं, नगर की स्वच्छता, बिजली व सड़क आदि कि प्रमुख मांगो पर विशेष कार्य किया गया है, कहा कि नगर क्षेत्र के लिए बहुत सारे प्रस्ताव जो प्रस्तावित हैं जल्दी ही उन पर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
इस मौके पर सभासद विकास दुमागा, दीपा देवी, जगदंबा कुमाई, अधिशासी अधिकारी रोशन पुंडीर, नरेंद्र कुँवर, डॉ0 सुरेंद्र मोहन मैठाणी, विजय राम गोदियाल, विपिन सिंह भंडारी, सुरेंद्र कंडारी, व संतोष मेहता सहित कई लोग मौजूद थे।
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें