- नौगांव बादल फटने की अनदेखी को लेकर भड़का गुस्सा।
- स्थानीय लोगों ने नौगांव चौराहे पर किया सांकेतिक धरना- प्रदर्शन
उत्तरकाशी/नौगांव। पुरोला विधानसभा के अंतर्गत नगर पंचायत नौगांव में बिते दिनों आई दैविक आपदा से प्रभावित हुये लोगों ने सरकार और प्रशासन और स्थानीय विधायक दुर्गेश्वर लाल पर अनदेखी का आरोप लगाया और प्रशासन और विधायक के खिलाफ नारेबाजी कर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन नौगांव चौराहे पर किया।
प्रदर्शनकारियों ने विधायक और प्रशासन पर आरोप लगाया कि नौगांव नगर पंचायत में भीषण आपदा आई और सैकड़ों लोग प्रभावित हुए जिसमें सरकार ने आपदा पिडि़तो की अनदेखी हुई है। प्रशासन ने लोगों के हुये नुकसान का आंकलन सही नहिं किया जिससे कि स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश बढ गया और नगर पंचायत के लोगों ने सरकार के खिलाफ एक दिवसीय झुलुस और धरना प्रदर्शन कर पिडि़तो के मदद कर सही आंकलन करने की मांग की और चेतावनी दी है कि यदि तत्काल सकारात्मक कार्यवाई नहीं हुई तो उग्र आंदोलन होगा।
मालूम हो कि नगर पंचायत नौगांव में दैविक आपदा से सबसे अधिक प्रभावित वार्ड छः और सात व चार को किया है जहां लोगों के आवासीय मकान भू धंसाव की चपेट में आये और लोगों की जमीनों को भारी नुकसान पंहुचा,इसके अलावा बिंगसी मटेली, देवलसारी,धारी और फल पट्टी सेवरी में भी भारी भू धंसाव हुआ जिसमें सैकड़ों परिवार प्रभावित हुये जिसको लेकर कि ग्रामीण सही आंकलन कर पिडि़तो को मुआवजा देने की मांग कर रहें हैं,और यदि मांगे नहीं मानी जाती है तो आंदोलन उग्र होगा।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता विजयपाल सिंह रावत, पूर्व कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष रामप्रसाद सेमवाल, पूर्व कनिष्ठ उपप्रमुख श्याम सिंह राणा, बासुदेव डिमरी कुलदीप चौहान आदि व्यक्ताओं ने चेतावनी देते हुए कहा है कि
एक सप्ताह के अंदर यदि अच्च अधिकारी द्वारा यहां चौपाल लगाकर समस्याएं नहीं सुनी जाती,है तो उग्र आंदोलन किया जायेगा।
धरना-प्रदर्शन में विजय पाल रावत, स्वयं सेवी कुलदीप चौहान, व्यापार मंडल अध्यक्ष पूर्व कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष रामप्रसाद सेमवाल, पुर्व कनिष्ठ उप प्रमुख श्याम सिंह राणा, दिवान सिंह असवाल, अमर सिंह, जगेन्द्र रावत, अनोज रावत, सुनील , बुद्दी सिंह, अंकित रावत, दिवान असवाल, सुरज, सचिन कुमार, अनोज रावत, अनौज नौटियाल,
समेत कई लोग शामिल थे ।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें




