उत्तराखंड

आपदा में फंसे लोग, भाजपा नेता नदारद : गरिमा दसौनी

आपदा की मार, सत्तापक्ष की बेरुख़ी पर उठे सवाल – गरिमा मेहरा दसौनी

उत्तराखंड में आई भीषण आपदा ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है इस पर उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने सत्ताधारी भाजपा सरकार पर आपदा प्रबंधन में पूरी तरह विफल रहने का आरोप लगाया है। दसौनी का कहना है कि सरकार के बड़े नेता और मंत्री इस मुश्किल घड़ी में पीड़ितों के साथ खड़े होने के बजाय बयानबाज़ी और राजनीतिक कार्यक्रमों में व्यस्त हैं।

दसौनी ने कहा कि उत्तरकाशी और पौड़ी जैसे सर्वाधिक प्रभावित ज़िलों में, जहाँ आपदा को 6 दिन से ज़्यादा का समय बीत चुका है, सत्ताधारी दल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट अब तक नहीं पहुँचे हैं। इसके अलावा, राज्य मंत्रिमंडल में जो मंत्री हैं भी, वे राहत कार्यों से नदारद नज़र आ रहे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता ने प्रदेश के मुख्या के अकेले मोर्चा संभालने के दावे पर भी सवाल उठाए हैं, यह कहते हुए कि सरकार के भीतर समन्वय और ज़िम्मेदारी का अभाव साफ़ दिख रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  शर्मनाक : हरिद्वार में किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म, छत से फेंका।

दसौनी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके नेता, जो चुनावों के दौरान “गंगा मैया” और “केदार बाबा” के नाम पर दिल्ली से उत्तराखंड तक आते हैं, इस विकट परिस्थिति में पीड़ितों का हाल जानने तक नहीं आए। यह भाजपा की बेरुख़ी और संवेदनहीनता को दर्शाता है।
एक और गंभीर मुद्दा जिस पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा है, वह है पीड़ितों के लिए घोषित की सहायता राशि।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग : भारी बारिश के चलते इन‌ तीन जिलों में कल स्कूल बंद, आदेश जारी

कांग्रेस ने इसे “क्रूर मज़ाक” बताते हुए कहा है कि इतनी मामूली राशि से न तो पीड़ितों के ज़ख्म भर सकते हैं और न ही उनके टूटे घर-परिवार का पुनर्निर्माण हो सकता है।

दसौनी ने माँग की है कि धामी सरकार को दिखावे की राजनीति छोड़कर, तुरंत स्थायी और ठोस राहत-पुनर्वास योजना लागू करनी चाहिए, ताकि आपदा पीड़ितों को वास्तविक और पर्याप्त मदद मिल सके। इस बीच, कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता लगातार प्रभावित क्षेत्रों में जाकर लोगों की मदद कर रहे हैं और उनका दुख बाँट रहे हैं, ताकि संकट की इस घड़ी में वे ख़ुद को अकेला महसूस न करें।

गरिमा ने बताया कि उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उत्तरकाशी के जिला अध्यक्ष प्रताप नगर विधायक और कई वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता ग्राउंड जीरो पर जान जोखिम में डालते हुए दिखाई दिए परंतु सत्ताधारी दल के प्रदेश अध्यक्ष ने अभी तक आपदाग्रस्त क्षेत्र के और स्थानीय ग्रामीणों की कोई सुध नहीं ली है।

यह भी पढ़ें 👉  भारी बारिश का अलर्ट : कल इन जिलों में रहेंगे स्कूल बंद। आदेश जारी

ऐसे में यदि मुख्यमंत्री कह रहे हैं की सियासत करने का बहुत वक्त मिलेगा इस वक्त सबको एकजुट होना चाहिए तो शायद वह यह संदेश अपने ही प्रदेश अध्यक्ष को देना चाह रहे हैं जो लगातार भाजपा प्रदेश मुख्यालय में लोगों को भाजपा ज्वाइन कर रहे हैं और पंचायत चुनाव में पर्याप्त संख्या के अभाव में लोकतंत्र की हत्या करने पर तुले हुए हैं।

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top