इंफो उत्तराखंड
प्रदेशभर में आज मंगलवार को व्हाट्सएप (Whatsapp server Down) की सेवाएं बंद हो गई है। वहीं दरअसल व्हाट्सएप के चैट और ग्रुप चैट में ये समस्या देखने को मिल रही है। यूजर्स का कहना कि व्हाट्सएप पर मैसेज भेजने व देखने में यह दिक्कत हो रही है।
बता दें कि आज दोपहर 12ः30 बजे से व्हाट्सएप की सेवाएं बंद हो गई थी। वहीं सबसे पहले व्हाट्सएप ग्रुप चैट में मैसेज करने में समस्या देखने को मिली। लेकिन बाद में नाॅर्मल चैट से भी यूजर्स को मैसेज नहीं भेज पा रहे थे। वहीं व्हाट्सएप सेवा ठप होने की पुष्टि मेटा (meta) ने भी कर दी है।
व्हाट्सएप की सेेवाएं ठप (Whatsapp server Down) होने को लेकर अब तक 11 हजार से अधिक सोशल मीडिया पर शिकायत कर चुके है। वहीं स्वतंत्र ट्रैकिंग पोर्टल डाउनडिटेक्ट ने भी व्हाट्सएप की सेवाएं बंद होने की पुष्टि की है।
मेटा कंपनी (meta company) के प्रवक्ता द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि हमें पता चला कि व्हाट्सएप बंद होने को लेकर लोगों को संदेश भेजने में समस्या हो रही है। और हम जल्द से जल्द सभी के लिए व्हाट्सएप को बहाल करने के लिए काम कर रहे है।
यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग : ऋषि सुनक को लेकर अंकित भट्ट (Ankit Bhatt)की भविष्यवाणी हुई सच साबित
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें