उत्तरकाशी/इंफो उत्तराखंड
एस0पी0 उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी के निर्देशन में उत्तरकाशी में चलाये जा रहे “नशामुक्त अभियान” के तहत थाना पुरोला पुलिस व एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम द्वारा सटीक सूचना पर कल रात्रि में जाल बुनते हुये लीसा डिपो नौगांव रोड़ के पास से दो युवक चतर सिंह व विपुल को क्रमशः 21.36 ग्राम व 20.56 ग्राम (कुल 41.92 ग्राम) अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर दोनो युवकों के विरुद्ध थाना पुरोला पर NDPS Act की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है।
वहीं दोनों अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है, अभियुक्तों को आज न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1- चतर सिंह पुत्र शिवराम सिंह निवासी ग्राम लिवाड़ी, थाना/तहसील मोरी उत्तरकाशी उम्र-27 वर्ष।
2- विपुल पुत्र कुमदास निवासी मौहताड़ तहसील मोरी उत्तरकाशी, हाल दिल्ली रोड़ आईआईटी प्रेमनगर थाना सदर, सहारनपुर उ0प्र0 उम्र-26 वर्ष।
बरामद माल-
41.92 ग्राम अवैध स्मैक (कीमत करीब 5,00000 रु0।


लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें