देहरादून/इंफो उत्तराखंड
15 अक्टूबर को डोईवाला क्षेत्र में हुई डकैती की घटना में पुलिस कस्टडी रिमाण्ड के दौरान पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर घटना मे लूटे गये जेवरात कीमत लगभग 15 लाख रूपये बरामद तथा घटना में संलिप्त एक अन्य वांछित अभियुक्त को लूटी गयी साढ़े तीन लाख रूपये की नकदी के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कस्टडी रिमान्ड तहसीम के जरिए पुलिस को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि डोईवाला में हुई डकैती में एक फरार आरोपी रियाज अपने वकील से मिलने हरिद्वार से देहरादून की तरफ आ रहा है।
जिसके बाद पुलिस टीम ने नेपाली फार्म के पास तत्काल चेकिंग अभियान शुरू की। वहीं चेकिंग के दौरान रियाज निवासी मुजफ्फरनगर को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से साढ़े तीन लाख रुपए बरामद किये गए।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम :-
01- मौ0 रियाज पुत्र आमिर अहमद निवासी शाहबुद्दीनपुर, नियाजुपुरा कोतवाली शहर जनपद मुजफ्फरनगर, उ0प्र0 उम्र-58 वर्ष
बरामदगी :-
03 लाख 50 हजार 700 रूपये नगद
पीसीआर पर लिये गये अभियुक्त का विवरण :-
तहसीम कुरैशी पुत्र वाहिद कुरैशी निवासी मौहल्ला खैल थाना कान्धला जिला शामली उ0प्र0
अभियुक्त तहसीम की निशानदेही पर बरामद माल काविवरण :-
01. 01 बडा हार सोने का व पैंडेट हीरे का,
02. 01 बडा हार सोने व सफेद धातु का व पैंडेंट हीरा जडित
03. 01 बडा कंगन सोने का
04. 01 कंगन सोने का
05. 03 जोडी कानों के कुन्डल
06. 01 टाप्स हीरा जडित
(अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रू0)
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें