रिपोर्टर : प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। वर्तमान मे पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा एनबीडब्लू की तामिल व वारण्टीयो की गिरफ्तारी के लिए प्रचलित अभियान के अन्तर्गत थाना डोईवाला पुलिस द्वारा दो वारंटी को गिरफ्तार किया गया।
कोतवाल राजेश साह ने बताया की शादाब (26) पुत्र मौ0 इस्तियाक निवासी मकान हरिद्वार व ललित कुमार (38) पुत्र भोपाल सिह निवासी हरिद्वार को उनके निवास स्थान से मंगलवार को गिरफ्तार किया।
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें