उत्तराखंड

बड़ा खुलासा : देहरादून रेसकोर्स में हुई दिनदहाड़े लाखों की लूट का पुलिस ने किया खुलासा, मोस्ट वांटेड सुशील गुज्जर सहित गैंग के चारों कुख्यात अपराधी गिरफ्तार 

देहरादून/इंफो उत्तराखंड 

उत्तराखंड पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश और दिल्ली पुलिस के मोस्ट वांटेड सुशील गुज्जर सहित गैंग के 4 कुख्यात अपराधियों को मेरठ और देहरादून के आशारोड़ी चेकपोस्ट इलाके से गिरफ्तार किया है।

बता दें कि अपराधी सुशील कुमार गुज्जर के इसी गिरोह ने पिछले दिनों देहरादून रेस कोर्स में एक बड़े व्यापारी को दिनदहाड़े बंधक बनाकर लाखों की लूट को अंजाम दिया था।

⏭️ पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार गिरोह के कब्जे से पुलिस ने 4 पिस्टल, जिंदा कारतूस, लूट की नकदी, 12 लाख की बेशकीमती घड़ियां, लूटी गई कार, लाइसेंसी पिस्टल सहित घटना में प्रयुक्त कार भी बरामद की है।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking :- निरीक्षक व उप निरीक्षकों के तबादले! देखें आदेश 

⭐दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मोस्ट वांटेड सुशील गुज्जर की गिरफ्तारी पर पुलिस टीम को पौने दो लाख का इनाम दिया गया है।

✨वहीं डीजीपी अशोक कुमार ने एक लाख, डीआईजी रेंज ने 50 हजार और एसएसपी देहरादून ने 25 हजार रुपए का इनाम दिया है। सुशील गुज्जर की गिरफ्तारी के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस सुशील गुज्जर को लेने देहरादून पुलिस के पास पहुंची है।

यह भी पढ़ें 👉  "उत्तराखंड को बचाने के लिए जरूरी है सामाजिक और राजनीतिक आंदोलन: नरेंद्र सिंह नेगी"

📌 देहरादून पुलिस के मुताबिक सुनील गुज्जर के खिलाफ उत्तर प्रदेश दिल्ली में हत्या लूट डकैती अपरहण जैसे आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।

📍सुशील गैंग के अमृत उर्फ गुड्डू के खिलाफ भी देहरादून में तीन मुकदमे दर्ज हैं, जबकि गिरोह के सदस्य दीपक कुमार महिपाल के खिलाफ अभी देहरादून में दो गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। इतना ही नहीं सुशील का दाहिना हाथ अतुल राणा के खिलाफ उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking:- उत्तरकाशी में फिर भूकंप के झटके, दहशत में लोग

♦️फिलहाल, इस गिरोह का मेरठ के रोहटा गांव का निवासी सदस्य विशाल फरार चल रहा है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें : हादसा (Accident) : यहां सड़क हादसे में डिप्टी रेंजर (deputy ranger) हेमेन्द्र मिश्रा की दर्दनाक मौत, कार चालक फरार 

यह भी पढ़ें : अच्छी खबर : सतपाल महाराज ने चमोली जनपद को दी 565.43 लाख की योजनायें

यह भी पढ़ें : अच्छी खबर : पौड़ी जिले से दो छात्रों का “राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार” के लिए भेजा गया नाम…

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top