देहरादून/इंफो उत्तराखंड
उत्तराखंड पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश और दिल्ली पुलिस के मोस्ट वांटेड सुशील गुज्जर सहित गैंग के 4 कुख्यात अपराधियों को मेरठ और देहरादून के आशारोड़ी चेकपोस्ट इलाके से गिरफ्तार किया है।
बता दें कि अपराधी सुशील कुमार गुज्जर के इसी गिरोह ने पिछले दिनों देहरादून रेस कोर्स में एक बड़े व्यापारी को दिनदहाड़े बंधक बनाकर लाखों की लूट को अंजाम दिया था।
⏭️ पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार गिरोह के कब्जे से पुलिस ने 4 पिस्टल, जिंदा कारतूस, लूट की नकदी, 12 लाख की बेशकीमती घड़ियां, लूटी गई कार, लाइसेंसी पिस्टल सहित घटना में प्रयुक्त कार भी बरामद की है।
⭐दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मोस्ट वांटेड सुशील गुज्जर की गिरफ्तारी पर पुलिस टीम को पौने दो लाख का इनाम दिया गया है।
✨वहीं डीजीपी अशोक कुमार ने एक लाख, डीआईजी रेंज ने 50 हजार और एसएसपी देहरादून ने 25 हजार रुपए का इनाम दिया है। सुशील गुज्जर की गिरफ्तारी के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस सुशील गुज्जर को लेने देहरादून पुलिस के पास पहुंची है।
📌 देहरादून पुलिस के मुताबिक सुनील गुज्जर के खिलाफ उत्तर प्रदेश दिल्ली में हत्या लूट डकैती अपरहण जैसे आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
📍सुशील गैंग के अमृत उर्फ गुड्डू के खिलाफ भी देहरादून में तीन मुकदमे दर्ज हैं, जबकि गिरोह के सदस्य दीपक कुमार महिपाल के खिलाफ अभी देहरादून में दो गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। इतना ही नहीं सुशील का दाहिना हाथ अतुल राणा के खिलाफ उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में आधा दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।
♦️फिलहाल, इस गिरोह का मेरठ के रोहटा गांव का निवासी सदस्य विशाल फरार चल रहा है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें : अच्छी खबर : सतपाल महाराज ने चमोली जनपद को दी 565.43 लाख की योजनायें
यह भी पढ़ें : अच्छी खबर : पौड़ी जिले से दो छात्रों का “राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार” के लिए भेजा गया नाम…
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें