- सपेरा बस्ती व चूना भट्टा में पुलिस की छापेमारी, 25 संदिग्ध पकड़े
देहरादून। ‘ड्रग फ्री देवभूमि’ के विजन को साकार करने की दिशा में दून पुलिस ने एक और प्रभावी कदम बढ़ाया है। एसएसपी देहरादून के निर्देश पर रायपुर थाना पुलिस ने नशे के विरुद्ध विशेष अभियान चलाते हुए सपेरा बस्ती, चूना भट्टा और आसपास के क्षेत्रों में सघन छापेमारी और जागरूकता अभियान चलाया।
पुलिस की कार्रवाई के दौरान नशे की गिरफ्त में आए 25 संदिग्ध युवकों को पूछताछ के लिए थाना लाया गया। सभी युवकों के विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत आवश्यक कार्रवाई की गई। थाने में पुलिस अधिकारियों ने युवकों की काउंसलिंग करते हुए उन्हें नशा छोड़ने और समाज की मुख्यधारा से जुड़ने की प्रेरणा दी।
पुलिस ने सभी युवकों के परिजनों को भी थाने बुलाकर स्थिति से अवगत कराया। उन्हें नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी दी गई और बच्चों को नशे से दूर रखने में परिवार की भूमिका पर बल दिया गया। परिजनों ने दून पुलिस की इस जन-जागरूकता पहल की सराहना की और आभार व्यक्त किया।
एसएसपी देहरादून के अनुसार, यह विशेष प्रयास युवाओं को नशे की लत से मुक्त कर सही दिशा में आगे बढ़ाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग की सहभागिता से ही ‘ड्रग फ्री देवभूमि’ के संकल्प को सफल बनाया जा सकता है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें




