उत्तराखंड

Video : राधेश्याम घाट पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों को पुलिस ने सिखाया सबक। काटा चालान

रिपोर्ट: भगवान सिंह,  पौड़ी

जनपद पौड़ी जिले के यमकेश्वर विधानसभा के लक्ष्मणझूला पुलिस ने मिशन मर्यादा के तहत राधेश्याम घाट पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों का चालान किया है।

देखें वीडियो :-

वहीं पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड महोदय के आदेश अनुसार समस्त उत्तराखंड राज्य में चलाए जा रहे मिशन मर्यादा विशेष अभियान के तहत एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल महोदय के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार तथा क्षेत्राधिकारी श्रीनगर महोदय के पर्यवेक्षण में एवं प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला के नेतृत्व मैं गंगा के किनारे स्थित घाटो तथा चेकिंग पॉइंट बैरियर पर पुलिस टीम गठित कर लगातार गस्त व चेकिंग कर निगरानी की जा रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  पौड़ी पुलिस भर्ती: तीसरे दिन 388 अभ्यर्थी हुए शामिल, 309 सफल!

आज दिनांक 11.06.2022 को पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान लक्ष्मणझूला पुलिस टीम के द्वारा राधेश्याम घाट पर शराब पीकर हुड़दंग कर रहे निम्नलिखित व्यक्तियों को तत्काल गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई। तथा निम्न व्यक्तियों से ही गंगा की पवित्रता बनाए रखने के उद्देश्य से गंगा घाटों के किनारे पड़े कूड़े को साफ कराया गया।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking:- धामी सरकार का कड़ा संदेश, उत्तराखण्ड में होली पर मिलावटी उत्पाद बेचे तो खैर नहीं

गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम पत्ते

1. हिमांशु पुत्र दिवाकर निवासी शामली थाना शामली जनपद जनपद शामली उत्तर प्रदेश उम्र 19 वर्ष
2. एलन पुत्र मैथ्यू निवासी ग्राम शामली थाना शामली जनपद शामली उत्तर प्रदेश उम्र 21 वर्ष
3. अभिषेक पुत्र मुकेश निवासी शामली थाना शामली जिला शामली उत्तर प्रदेश उम्र 21 वर्ष
4. आशीष पुत्र रामकुमार निवासी शामली थाना शामली जिला शामली उत्तर प्रदेश उम्र 22 वर्ष
5. मोहित कुमार पुत्र नरेश कुमार निवासी नूरपुर थाना सदर पानीपत हरियाणा उम्र 24 वर्ष
6. सोमबीर पुत्र धनवीर निवासी नूरपुर थाना सदर पानीपत हरियाणा उम्र 26 वर्ष

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking:- जनभावनाओं के अनुरूप सख्त भू-कानून, राज्य सरकार का बड़ा फैसला

पुलिस टीम

1. प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह कुंवर
2. फायर चालक दीपक
3. कांस्टेबल 384 बीरेंद्र कुमार
4. कांस्टेबल जल पुलिस अनुराग
5. गोताखोर भवानंद

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top