टिहरी नगर पालिका में लोकप्रिय ‘मैती’ भाई अनुसूया प्रसाद नौटियाल को महिलाओं का मिल रहा अपार जन समर्थन।
टिहरी नगर पालिका की बात हो।और बात ‘मैती भाई’ की ना हो।ऐसा कैसे हो सकता है, जी हां इन दिनों टिहरी नगर पालिका में एक नाम खूब सुर्खियां बटोर रहा है। नाम है अनुसूया प्रसाद नौटियाल ‘मैती भाई’!
सामाजिक कार्यों से टिहरी की जनता में लोकप्रिय अनुसूया प्रसाद नौटियाल आजकल हर किसी की जुबां पर है।
साफ छवि,मिलनसार व्यक्तित्व,और युवाओं और मातृ शक्ति के साथ खड़े होने वाले अनुसूया प्रसाद नौटियाल को युवाओं और मातृशक्ति का अपार जनसमर्थन मिल रहा है।
टिहरी की सिंगोड़ी और टिहरी की नथ को विश्वस्तरीय पहचान की बात हो, चाहे 108 की तर्ज पर 555 वाहनों को रात्रि सेवा के लिए शुरू करने की। टिहरी नगर में मंदिर और अन्य धार्मिक स्थलों के सौंदर्यकरण
जिससे धार्मिक स्थलों का सौंदर्यकरण बना रहे।
पिस्यू लूंण (पहाड़ी नमक) की तर्ज पर मंडुवे,ग़हत, को ऑनलाइन माध्यम से देश विदेश में भिजवाकर महिलाओं को युवाओं को रोजगार से जोड़ना।
मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित करना लक्ष्य।
टिहरी नगर में साफ सफाई,पार्किंग की करेंगे उचित व्यवस्था।
अनुसूया प्रसाद नौटियाल ‘मेती’ इससे पहले कई सामाजिक कार्यक्रम आयोजित कर चुके है टिहरी नगर में उनके द्वारा कराया गया मैती मेला भी काफी सुर्खियों में रहा था। उनके द्वारा समय समय पर कई मेधावी छात्रों छात्राओं को सम्मानित भी किया जा चुका है। मैती भाई इससे पहले भी पहाड़ी रामलीला, करवा चौथ के अवसर पर निःशुल्क मेहंदी का आयोजन करवाकर सुर्खियों में रह चुके है।
मीडिया से बातचीत में अनुसूया प्रसाद नौटियाल ने बताया कि उनका एक ही ध्येय है किस तरह से टिहरी का विकास किया जाय।उन्होंने कहा कि टिहरी की जनता ने हमेशा ही मेरा साथ दिया है। इस बार भी वो अपने बेटे को चुनकर टिहरी को विकास के पथ पर गतिमान करेंगे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें