- प्रमोद खारी लक्सर में एक अलग ही अपनी पहचान बना चुके हैं ओर लक्सर की जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है।
जोनी चौधरी, लक्सर।
9548216591
लक्सर-विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर उर्फ कंकरखाता में भाजपा नेता प्रमोद खीरी ने आने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्र तथा प्रदेश सरकार के द्वारा किए गए विकास कार्यों के प्रचार प्रसार कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे प्रमोद खारी ने अनादि टीवी न्यूज चैनल के वरिष्ठ पत्रकार जोनी चौधरी के आवास पर आयोजित स्वागत कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया ग्रामीणों द्वारा प्रमोद खारी का हर्षोउल्लास के साथ स्वागत किया। प्रमोद खारी ने सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी लोगों के साथ साझा की उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा हाल ही में नकल विरोधी कानून बनाकर बहुत बड़ा काम किया गया है।
अब नकल माफिया नकल नहीं कर सकेंगे, इस कानून में कहीं तरह की सजा के प्रावधान रखे गए हैं, जिनके कारण अब नकल करने वाले नहीं बच सकेंगे।
प्रमोद खारी ने कहा कि इस कानून के बाद केवल मेहनत करने वालों को ही नौकरी मिलेगी। पैसों के दम पर नकल करके सरकारी नौकरी प्राप्त करना अब नहीं चलेगा।
क्षेत्र में प्रदेश की जनता ने धामी सरकार के द्वारा पारित किए गए इस कानून का स्वागत किया है इसके बाद प्रमोद खीरी ने विधानसभा क्षेत्र लक्सर के विभिन्न गांव का दौरा किया।
इस अवसर पर उनके साथ निजी सचिव अभिषेक चौहान, अंकुर चौहान, कुलदीप सैनी, सोनू कश्यप, सुमित कश्यप, कर्णेश सैनी, मौ मुंतियाज़, निशांत कुमार , बंसी कुमार , प्रशिद कुमार, प्रिंस कुमार आदि मौजूद रहे।
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें