उत्तराखंड

दून में राष्ट्रीय पैरा क्रिकेट कैंप शुरू, खिलाड़ी कर रहे श्रीलंका के लिए तैयारी

  • देहरादून में राष्ट्रीय पैरा क्रिकेट कैंप, खिलाड़ी कर रहे श्रीलंका के लिए तैयारी
  • – शरीरिक बाधाओं को मात देते हुए खिलाड़ी श्रीलंका में भारत का मान बढ़ाएंगे: भूमिका यादव

देहरादून। देहरादून का परेड ग्राउंड इन दिनों देश के उन जाबांज़ खिलाड़ियों का गवाह बन रहा है, जो अपने अदम्य साहस और दृढ़ संकल्प से क्रिकेट की दुनिया में एक नई इबारत लिखने को तैयार हैं। पैरा क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (PCCI) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पैरा क्रिकेट कोचिंग कैंप में भाग लेने आए खिलाड़ियों के जोश और जज्बे ने पूरे शहर को मंत्रमुग्ध कर दिया है। ये सभी खिलाड़ी आगामी 13 से 17 नवंबर को कोलंबो (श्रीलंका) में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय पैरा क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए कमर कस चुके हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम ने पिथौरागढ़ को दी 85.14 करोड़ की सौगात

यह पांच दिवसीय कोचिंग कैंप 23 सितंबर को शुरू हुआ और 27 सितंबर तक चलेगा, जिसमें देश के कोने-कोने से चुने गए सर्वश्रेष्ठ पैरा क्रिकेटर्स अपने कौशल को और निखार रहे हैं। पीसीसीआई के इस प्रयास से न केवल इन खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है, बल्कि यह भी साबित हो रहा है कि सच्ची लगन के आगे कोई भी बाधा टिक नहीं सकती।

यह भी पढ़ें 👉  चंडीगढ़ रोडवेज बस ने बुजुर्ग को रौंदा, चालक गिरफ्तार

उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून में आयोजित प्रेसवार्ता में पीसीसीआई की अध्यक्ष भूमिका यादव ने कहा, कि “हमारे खिलाड़ी केवल शारीरिक रूप से ही नहीं, बल्कि मानसिक रूप से भी इतने मजबूत हैं कि वे किसी भी चुनौती का सामना कर सकते हैं। हमें पूरा विश्वास है कि ये खिलाड़ी श्रीलंका में तिरंगे का मान बढ़ाएंगे।”

पीसीसीआई के सचिव संगीत चौहान ने बताया, “यह कैंप खिलाड़ियों को मैच के लिए तैयार करने के साथ-साथ उनके बीच टीम भावना को भी मजबूत करेगा। हमने हर बारीकी पर काम किया है ताकि हमारी टीम शानदार प्रदर्शन कर सके।”

यह भी पढ़ें 👉  Leave social hesitations behind! Start self-examination at the age of 20 : Dr. Joshi

पीसीसीआई के निदेशक महेंद्र सिंह, कोच शौजन हुसैन, और वीरभद्र वेलफेयर की सचिव अनिता शास्त्री भी उपस्थित थीं, जिन्होंने सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दीं। पूरा देश इन जाबांज़ क्रिकेटर्स के साथ है और उम्मीद कर रहा है कि वे अपनी जीत से देश का नाम रोशन करेंगे।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top