- देहरादून में राष्ट्रीय पैरा क्रिकेट कैंप, खिलाड़ी कर रहे श्रीलंका के लिए तैयारी
- – शरीरिक बाधाओं को मात देते हुए खिलाड़ी श्रीलंका में भारत का मान बढ़ाएंगे: भूमिका यादव
देहरादून। देहरादून का परेड ग्राउंड इन दिनों देश के उन जाबांज़ खिलाड़ियों का गवाह बन रहा है, जो अपने अदम्य साहस और दृढ़ संकल्प से क्रिकेट की दुनिया में एक नई इबारत लिखने को तैयार हैं। पैरा क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (PCCI) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पैरा क्रिकेट कोचिंग कैंप में भाग लेने आए खिलाड़ियों के जोश और जज्बे ने पूरे शहर को मंत्रमुग्ध कर दिया है। ये सभी खिलाड़ी आगामी 13 से 17 नवंबर को कोलंबो (श्रीलंका) में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय पैरा क्रिकेट टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए कमर कस चुके हैं।
यह पांच दिवसीय कोचिंग कैंप 23 सितंबर को शुरू हुआ और 27 सितंबर तक चलेगा, जिसमें देश के कोने-कोने से चुने गए सर्वश्रेष्ठ पैरा क्रिकेटर्स अपने कौशल को और निखार रहे हैं। पीसीसीआई के इस प्रयास से न केवल इन खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है, बल्कि यह भी साबित हो रहा है कि सच्ची लगन के आगे कोई भी बाधा टिक नहीं सकती।
उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून में आयोजित प्रेसवार्ता में पीसीसीआई की अध्यक्ष भूमिका यादव ने कहा, कि “हमारे खिलाड़ी केवल शारीरिक रूप से ही नहीं, बल्कि मानसिक रूप से भी इतने मजबूत हैं कि वे किसी भी चुनौती का सामना कर सकते हैं। हमें पूरा विश्वास है कि ये खिलाड़ी श्रीलंका में तिरंगे का मान बढ़ाएंगे।”
पीसीसीआई के सचिव संगीत चौहान ने बताया, “यह कैंप खिलाड़ियों को मैच के लिए तैयार करने के साथ-साथ उनके बीच टीम भावना को भी मजबूत करेगा। हमने हर बारीकी पर काम किया है ताकि हमारी टीम शानदार प्रदर्शन कर सके।”
पीसीसीआई के निदेशक महेंद्र सिंह, कोच शौजन हुसैन, और वीरभद्र वेलफेयर की सचिव अनिता शास्त्री भी उपस्थित थीं, जिन्होंने सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं दीं। पूरा देश इन जाबांज़ क्रिकेटर्स के साथ है और उम्मीद कर रहा है कि वे अपनी जीत से देश का नाम रोशन करेंगे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें




