- ⬅️ वरिष्ठ एंकर संदीप चौधरी का ऑन एयर इस्तीफा…
रिपोर्ट, भगवान सिंह
News24 चैनल के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार संदीप चौधरी (Sandeep Chowdhary) ने इस्तीफ़ा देने का ऐलान किया है। संदीप चौधरी अब ABP News में जल्द अपनी नई भूमिका में नजर आएंगे। उनका शो सबसे बड़ा सवाल गिने चुने प्रोग्राम मैं जाना जाता था।
जानकारी के मुताबिक News24 चैनल के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार संदीप चौधरी (Sandeep Chowdhary) ने अपने इस्तीफा की घोषणा अपने एक शो के दौरान करी है। साथ ही ट्विटर के ज़रिए भी उन्होंने चैनल न्यूज़ 24 छोड़ने और ख़ुद का यूट्यूब चैनल शुरूआत करने की जानकारी भी दी है।
आपकों बता दें कि News24 चैनल छोड़ने के बाद संदीप चौधरी (Sandeep Chowdhary) बहुत जल्द ही एबीपी न्यूज़ ज्वाइन कर सकते हैं। अभी कुछ दिन पहले ही एबीपी न्यूज़ से रुबिका लियाकत ने इस्तीफा दिया था। संदीप चौधरी रुबिका लियाकत के जगह पर रिप्लेस हो सकते हैं।
News24 चैनल में संदीप (Sandeep Chowdhary) करीब नौ साल से कार्यरत थे। और सबसे बड़ा सवाल’ शो होस्ट करते थे। संदीप चौधरी पूर्व में ‘दूरदर्शन’ में भी बतौर एंकर में अपनी भूमिका निभा चुके हैं।
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें