उत्तराखंड

जितेंद्र आत्महत्या कांड मामले में प्रॉपर्टी डीलर हिमांशु चमोली गिरफ्तार

  • युवक की आत्महत्या मामले में प्रॉपर्टी डीलर गिरफ्तार
  • पैसे के लेनदेन को लेकर हुई थी युवक की मौत
  • आत्महत्या से पहले युवक ने बनाया था वीडियो

नीरज पाल।

पौड़ी। ब्लॉक तलसारी गांव निवासी 32 वर्षीय जितेंद्र कुमार ने बुधवार तड़के खुद को गोली मारकर जान दे दी। आत्महत्या से पहले उसने अपना वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। पुलिस जांच में सामने आया कि प्रॉपर्टी डील के विवाद में पैसा फंसने के कारण वह लंबे समय से मानसिक तनाव में था। पुलिस ने आरोपी प्रॉपर्टी डीलर को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  इंदिरा मार्केट व आढ़त बाजार के कार्यों में लायी जाएं तेजी : मुख्य सचिव

कोतवाली पुलिस के अनुसार, गुरुवार सुबह करीब सवा आठ बजे सूचना मिली कि जितेंद्र ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल से तमंचा, छर्रे और खून के नमूने सहित अन्य साक्ष्य जुटाए। मृतक के हाथों पर गन पाउडर के निशान भी मिले। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया।

जांच में खुलासा हुआ कि मंगलवार देर रात जितेंद्र अपने दोस्तों भगवान सिंह और सौरभ खंडूड़ी के साथ जंगली जानवरों का शिकार करने के लिए जंगल गया था। बंदूक भगवान सिंह ने रिश्तेदार से उधार ली थी। लौटते वक्त जितेंद्र ने सौरभ को मोबाइल का पासवर्ड भेजा और कहा- “मैं जा रहा हूं, मुझे माफ करना।” इसी दौरान उसने गाड़ी में ही ट्रिगर दबाकर खुद को गोली मार ली। इस बीच उसने आत्महत्या का वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में दौड़ी ‘सखी कैब’, जल्द जुड़ेंगे 6 और ईवी वाहन

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि जितेंद्र व आरोपी हिमांशु चमोली प्रॉपर्टी का काम करते थे। रानीपोखरी क्षेत्र में साढ़े तीन बीघा भूमि की डील के लिए जितेंद्र ने हिमांशु को करीब 35 लाख रुपये दिए थे। न तो जमीन का सेटलमेंट हुआ और न ही रुपये वापस मिले। फोन करने पर भी कोई जवाब न मिलने से जितेंद्र अवसाद में चला गया। मोबाइल में पुलिस को 6 और 18 अगस्त को बनाए गए दो और आत्महत्या संबंधी वीडियो मिले हैं।

यह भी पढ़ें 👉  सर्वेश पंवार ने संभाली पौड़ी SSP की कमान, कानून व्यवस्था और जनसेवा शीर्ष प्राथमिकता

पुलिस ने आरोपी हिमांशु चमोली पुत्र जे.पी. चमोली, निवासी कैलाश कुंज, भानियावाला डोईवाला (देहरादून) को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ में प्रॉपर्टी डील का विवाद स्वीकार किया गया। पुलिस के मुताबिक, इस प्रकरण में दस्तावेज और बैंक डिटेल की जांच की जा रही है।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top