- युवक की आत्महत्या मामले में प्रॉपर्टी डीलर गिरफ्तार
- पैसे के लेनदेन को लेकर हुई थी युवक की मौत
- आत्महत्या से पहले युवक ने बनाया था वीडियो
नीरज पाल।
पौड़ी। ब्लॉक तलसारी गांव निवासी 32 वर्षीय जितेंद्र कुमार ने बुधवार तड़के खुद को गोली मारकर जान दे दी। आत्महत्या से पहले उसने अपना वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। पुलिस जांच में सामने आया कि प्रॉपर्टी डील के विवाद में पैसा फंसने के कारण वह लंबे समय से मानसिक तनाव में था। पुलिस ने आरोपी प्रॉपर्टी डीलर को गिरफ्तार कर लिया है।
कोतवाली पुलिस के अनुसार, गुरुवार सुबह करीब सवा आठ बजे सूचना मिली कि जितेंद्र ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल से तमंचा, छर्रे और खून के नमूने सहित अन्य साक्ष्य जुटाए। मृतक के हाथों पर गन पाउडर के निशान भी मिले। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया।
जांच में खुलासा हुआ कि मंगलवार देर रात जितेंद्र अपने दोस्तों भगवान सिंह और सौरभ खंडूड़ी के साथ जंगली जानवरों का शिकार करने के लिए जंगल गया था। बंदूक भगवान सिंह ने रिश्तेदार से उधार ली थी। लौटते वक्त जितेंद्र ने सौरभ को मोबाइल का पासवर्ड भेजा और कहा- “मैं जा रहा हूं, मुझे माफ करना।” इसी दौरान उसने गाड़ी में ही ट्रिगर दबाकर खुद को गोली मार ली। इस बीच उसने आत्महत्या का वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि जितेंद्र व आरोपी हिमांशु चमोली प्रॉपर्टी का काम करते थे। रानीपोखरी क्षेत्र में साढ़े तीन बीघा भूमि की डील के लिए जितेंद्र ने हिमांशु को करीब 35 लाख रुपये दिए थे। न तो जमीन का सेटलमेंट हुआ और न ही रुपये वापस मिले। फोन करने पर भी कोई जवाब न मिलने से जितेंद्र अवसाद में चला गया। मोबाइल में पुलिस को 6 और 18 अगस्त को बनाए गए दो और आत्महत्या संबंधी वीडियो मिले हैं।
पुलिस ने आरोपी हिमांशु चमोली पुत्र जे.पी. चमोली, निवासी कैलाश कुंज, भानियावाला डोईवाला (देहरादून) को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ में प्रॉपर्टी डील का विवाद स्वीकार किया गया। पुलिस के मुताबिक, इस प्रकरण में दस्तावेज और बैंक डिटेल की जांच की जा रही है।



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें