राजनीति

बड़ी खबर : पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत के ड्रीम प्रोजेक्ट के गड़बड़ी मामले का हुआ खुलासा। मंत्री ने दिए कार्रवाई के निर्देश

देहरादून/इन्फो उत्तराखंड
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के ड्रीम प्रोजेक्ट सूर्याधार झील में वित्तीय गड़गड़ी मामले की पुष्टि हो गई है। इस पर सिंचाई मंत्री सतपाल ने इस मामले के दोषियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।
दो साल पहले शुरू हुई थी जांच: 
29 जून 2017 को तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सूर्याधार झील के निर्माण की घोषणा की थी। 22 दिसंबर 2017 को इसके लिए 50 करोड़ 24 लाख रूपये का बजट मंजूर कर दिया गया। इसके बाद 27 अगस्त, 2022 को सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने सूर्याधार बैराज निर्माण स्थल का निरीक्षण किया तो उनका माथा ठनका। मौके पर खामियां सामने आने पर महाराज ने जाचं के आदेश दे दिए थे।
मामले की जाचं को 16 फरवरी, 2021 को तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। इस समिति ने 31 दिसंबर 2021 को शासन को रिपोर्ट सौंप दी। पर्यटन मंत्री महाराज को चार जनवरी  2022 को रिपोर्ट मिली तो उन्होंने कार्रवाई के निर्देश दे दिए। अब सिंचाई सचिव हरिचंद सेमवाल ने इस मामले में सिंचाई विभाग के एचओडी प्रमुख अभियन्ता इंजीनियर मुकेश मोहन को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। संपर्क करने पर एचओडी ने कहा कि शासन के निर्देश प्राप्त हुए हैं। इस पर कार्रवाई चल रही हैं।
इन अनियमितताओं की हुई पुष्टि 
1. तय बजट से 12 करोड़ रूपये अधिक खर्च किए। कई कार्यों की दर में भी काफी विसंगतियां मिली।
2. डीपीआर बनाने वाली कंपनी को 27 लाख रूपये का गलत भुगतान किया गया। जाचं कमेटी ने कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की है।
3. झील की डीपीआर त्रुटिपूर्ण। इसका तकनीकी परीक्षण करने में भी लापरवाही बरती गई।
4. झील के निर्माण में बैराज की ऊंचाई बढ़ाने के लिए भी शासन से अनुमति नहीं ली गई। विभागीय इंजीनियरों ने खुद ही बढ़ा दी थी ऊंचाई।
5. तकनीकी सलाकार की नियुक्ति भी शासन के संज्ञान में लाए बिना ही कर दी गई।
Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top