Rishikesh :
-गंगा में रोमांच बना मौत का सफर: राफ्ट पलटने से देहरादून के युवक की दर्दनाक मौत
– शिवपुरी में राफ्टिंग का रोमांच बना काल, गंगा में डूबा देहरादून का सागर
रिपोर्ट/अमित रतूड़ी
रोमांच की तलाश में गंगा की लहरों से जूझने निकले एक युवक की राफ्टिंग के दौरान मौत हो गई। बुधवार सुबह मुनिकीरेती थाना क्षेत्र के गरुड़ चट्टी पुल के पास राफ्ट पलटने से देहरादून निवासी सागर नेगी की जान चली गई। गंगा की तेज लहरों में बहते वक्त युवक बेहोश हो गया, जिसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार, सागर नेगी अपने दोस्तों के साथ राफ्टिंग के लिए शिवपुरी पहुंचा था। राफ्ट जैसे ही गरुड़ चट्टी पुल के पास पहुंची, संतुलन बिगड़ने से अचानक पलट गई। हादसे के बाद राफ्ट में सवार सभी लोग गंगा की लहरों में बहने लगे। राफ्ट गाइड ने साहसिक प्रयास कर एक-एक कर सबको बाहर निकाला, लेकिन तब तक सागर नेगी बेहोश हो चुका था।
बेहोशी की हालत में सागर को तुरंत सड़क तक लाकर एंबुलेंस से ऋषिकेश सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रथम दृष्टि में मौत का कारण गंगा का पानी फेफड़ों में अधिक मात्रा में चले जाना माना जा रहा है, हालांकि सटीक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा।
तपोवन चौकी प्रभारी प्रदीप रावत ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।


लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें