- ऋषिकेश कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के भीतर स्नेचिंग की घटना का किया खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार
- – नशे के आदी तीन युवकों ने नशे की पूर्ति के लिए दिया था वारदात को अंजाम।
- – आरोपियों के कब्जे से छीना गया मोबाइल और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद।
ऋषिकेश। कोतवाली पुलिस ने राह चलती महिला से मोबाइल छीनने वाले तीन शातिर स्नैचरों को गिरफ्तार किया है। आरोपी नशे के आदी हैं और नशे की पूर्ति के लिए उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने उनके कब्जे से छीना हुआ मोबाइल और घटना में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद कर ली है।
पुलिस के अनुसार, गोविंद नगर निवासी अंजू ने 5 सितंबर को तहरीर देकर बताया कि जीवनी माई रोड पर बाइक सवार तीन युवकों ने उनकी ननद के हाथ से झपट्टा मारकर मोबाइल फोन छीन लिया और तेजी से फरार हो गए। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
घटना के खुलासे के लिए एसएसपी देहरादून के निर्देश पर पुलिस टीमों का गठन किया गया। टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ ही मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया। शनिवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने योग नगरी रेलवे स्टेशन के पास से चेकिंग के दौरान तीनों आरोपियों को धर दबोचा।
पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वे तीनों नशे के आदी हैं और अपनी नशे की जरूरत को पूरा करने के लिए ही उन्होंने मोबाइल छीना था। वे इसे सस्ते दामों पर बेचने की फिराक में थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दीपक पाठक (25) पुत्र मनोज पाठक, अमन राजभर (22) पुत्र चन्द्रमा, और महावीर (27) पुत्र सुशील सैनी शामिल हैं। सभी आरोपी गुमानीवाला, ऋषिकेश के निवासी हैं, जबकि महावीर का मूल पता ठसका, मंगलौर, हरिद्वार है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक वीवो कंपनी का मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (UK-14 K-2480) भी बरामद किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक दिनेश राणा, कांस्टेबल रूपेश कुमार, विकास राणा, अंगेश्वर कुमार और कुन्दन सिंह आदि शामिल रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें




