उत्तराखंड

कोटद्वार के 32 बॉक्सिंग चैंपियंस का विधायक ऋतु खंडूड़ी ने किया सम्मान

कोटद्वार के 32 बॉक्सिंग चैंपियंस का विधायक ऋतु खंडूड़ी ने किया सम्मान

कोटद्वार।‌ विधानसभा अध्यक्ष एवं कोटद्वार विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण ने आज माल गोदाम रोड स्थित अपने कैंप कार्यालय में बॉक्सिंग एसोसिएशन पौड़ी से जुड़े कोटद्वार स्टेडियम के 32 बॉक्सिंग चैंपियंस को सम्मानित किया।

इस अवसर पर विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण ने कहा—
“कोटद्वार स्टेडियम के प्रतिभागियों ने न केवल उत्तराखंड बल्कि पूरे देश में विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर कोटद्वार का नाम रोशन किया है। बच्चों ने अपनी मेहनत, लगन और अनुशासन से यह उपलब्धि हासिल की है। यदि बच्चे खेल को अपना भविष्य बनाना चाहते हैं तो यह बिल्कुल सही दिशा है, क्योंकि खेल उन्हें नशे जैसी बुरी आदतों से दूर रखता है और समाज में एकता व मजबूती लाने का कार्य भी करता है।”

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में दौड़ी ‘सखी कैब’, जल्द जुड़ेंगे 6 और ईवी वाहन

उल्लेखनीय है कि कोटद्वार स्टेडियम के 32 खिलाड़ियों ने जूनियर्स स्टेट देहरादून, स्कूल स्टेट पिथौरागढ़, स्कूल स्टेट सीबीएसई देहरादून, सब-जूनियर स्टेट रुद्रपुर, मिनी स्टेट चैंपियनशिप देहरादून, स्कूल नेशनल मध्य प्रदेश सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर अनेक पदक अपने नाम किए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  चिन्हीकरण मानकों में ढील नहीं दी तो मोर्चा करेगा आंदोलन : रघुनाथ सिंह नेगी

सम्मान समारोह के दौरान बच्चों ने विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष दो प्रमुख मांगें रखीं। पहली—नए बॉक्सिंग नेट्स की, क्योंकि वर्तमान नेट्स काफी पुराने हो चुके हैं और प्रैक्टिस में कठिनाई होती है। दूसरी—स्टेडियम में टीन शेड की व्यवस्था की। इन दोनों मांगों पर विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण ने सहमति जताते हुए शीघ्र ही कार्य पूर्ण कराने का आश्वासन दिया।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रह्मकमल शक्ति संस्था व दून डायलॉग ने किया 'देवभूमि के 25 वर्षों का चिंतन' कार्यक्रम आयोजित

इस अवसर पर रीतेश अधिकारी (अध्यक्ष, जिला पौड़ी बॉक्सिंग एसोसिएशन), कमल नेगी (सचिव), अमित नेगी (सदस्य), ज्योति कुकरेती (सहसचिव), सुशील रावत (संचालन), श्याम सिंह डांगी (कोच), महेश नेगी सहित कई पदाधिकारी, प्रशिक्षक एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top