उत्तराखंड

निगम कर्मचारियों के नियमितीकरण की राह हुई आसान, हाई पावर कमेटी एक हफ्ते में लेगी फैसला

  • कर्मचारी हितों पर सरकार से सकारात्मक संवाद, नियमितीकरण की दिशा में ठोस पहल
  • राज्य निगम कर्मचारियों की लंबित मांगों पर हाई पावर कमेटी से शीघ्र निर्णय का आश्वासन

देहरादून। राज्य निगम कर्मचारी महासंघ, उत्तराखण्ड के प्रतिनिधि मंडल ने महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रकाश राणाकोटी के नेतृत्व में सचिवालय देहरादून में सचिव, मुख्यमंत्री विनय शंकर पाण्डेय से शिष्टाचार भेंट कर राज्य निगमों में कार्यरत कर्मचारियों से जुड़ी विभिन्न लंबित एवं ज्वलंत समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। यह बैठक दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर सचिव के कक्ष में सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई।

प्रतिनिधि मंडल द्वारा संविदा, दैनिक वेतनभोगी एवं अंशकालिक कर्मचारियों के नियमितीकरण, सेवा सुरक्षा, समान कार्य के लिए समान वेतन तथा भविष्य की सामाजिक सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। सचिव ने अवगत कराया कि वर्ष 2018 में हुए संशोधन से संबंधित विषयों के समाधान हेतु एक हाई पावर कमेटी का गठन किया जा चुका है, जो राज्य निगमों में कार्यरत कर्मचारियों के नियमितीकरण से जुड़े सभी पहलुओं पर गंभीरता से विचार कर रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि कमेटी की संस्तुतियों के आधार पर शीघ्र निर्णय लेते हुए निगमों के लिए आवश्यक आदेश जारी किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  एमडीडीए ने संवारी कैंट क्षेत्र की सूरत, तीन पार्कों का सौंदर्यीकरण कार्य पूरा, विधायक सविता कपूर ने किया लोकार्पण

बैठक में उत्तराखण्ड परिवहन निगम में कार्यरत संविदा कर्मचारियों के साथ-साथ विशेष श्रेणी के चालक, परिचालक एवं तकनीकी कर्मचारियों को भी नियमितीकरण नियमावली में सम्मिलित किए जाने का विषय प्रमुखता से उठाया गया। इस पर सचिव महोदय ने प्रतिनिधि मंडल को अवगत कराया कि यह प्रस्ताव भी हाई पावर कमेटी के विचाराधीन है तथा इस संबंध में लगभग एक सप्ताह के भीतर निर्णय लेकर आदेश जारी किए जाने का आश्वासन दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य निगम कर्मचारियों का फूटा गुस्सा, विनियमितिकरण और वेतनमान को लेकर सरकार को दी आंदोलन की चेतावनी

प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रकाश राणाकोटी ने कहा कि सचिव, माननीय मुख्यमंत्री के साथ हुई यह बैठक राज्य निगम कर्मचारियों के लिए अत्यंत सकारात्मक और आश्वस्त करने वाली रही है। वर्षों से संविदा, दैनिक वेतनभोगी और अंशकालिक कर्मचारी सीमित सुविधाओं में भी पूरी निष्ठा से सेवाएं दे रहे हैं। हाई पावर कमेटी के माध्यम से नियमितीकरण की प्रक्रिया आगे बढ़ना कर्मचारियों के हित में बड़ा कदम है। महासंघ को पूर्ण विश्वास है कि सरकार शीघ्र निर्णय लेकर कर्मचारियों को स्थायित्व और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  शक्तिफार्म पीएचसी अब बना 30 बेड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, डॉ. धन सिंह रावत ने दी मंजूरी

प्रदेश महामंत्री नन्द लाल जोशी ने कहा कि महासंघ लगातार लोकतांत्रिक और संवैधानिक तरीके से कर्मचारियों की समस्याएं सरकार के समक्ष रखता आ रहा है। सचिव महोदय द्वारा दिया गया आश्वासन सकारात्मक संकेत है। यदि तय समय सीमा में निर्णय होते हैं, तो यह राज्य निगम कर्मचारियों के लिए ऐतिहासिक कदम साबित होगा। महासंघ को सरकार की मंशा पर भरोसा है।

बैठक में प्रतिनिधि मंडल की ओर से नन्द लाल जोशी, रविनन्दन कुमार, ओकार सिंह, मनोज कुमार, कुनालंद सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के अंत में प्रदेश अध्यक्ष द्वारा सचिव, मुख्यमंत्री का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया गया।

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top