उत्तराखंड

ब्रेकिंग : गढ़वाल विवि में चलाया गया सड़क सुरक्षा व यातायात जागरूकता अभियान

पौड़ी गढ़वाल/ इंफो उत्तराखंड 

परिवहन विभाग द्वारा हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत यातायात जकरुकता अभियान चलाया गया जिसमें संभागीय परिवहन अधिकारी पौड़ी गढ़वाल तारकेंद्र वैष्णव द्वारा छात्रों को सड़क सुरक्षा और यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दी साथ ही आए दिन सड़क दुर्घटना में होने वाले जान- माल के आंकड़े प्रस्तुत किए और जागरूक नागरिक होने के नाते यातायात सुरक्षा में युवा वर्ग को उनकी भागीदारी और कर्तव्यों से भी अवगत कराया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : उत्तरकाशी के गंगनानी क्षेत्र में हेलीकॉप्टर क्रैश। SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

इस मौके पर मुख्य नियन्ता प्रो० बी. पी. नैथानी ने विवि में अध्ययनरत छात्रों से दोपहिया वाहन चलाते समय यातायात नियमों, निर्धारित रफ्तार से वाहन चलाना व हेलमेट पहनने की अपील की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो एम.एस. नेगी ने उपस्थित यातायात विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि युवा वर्ग को यातायात के नियमों से अवगत कराना महत्वपूर्ण है और भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रमों को और भव्य रूप से संचालित करने की बात कही।

यह भी पढ़ें 👉  4 अप्रैल से यात्रा शुरू होने तक उत्तराखंड में 16 हज़ार घोड़े- खच्चरों की सैंपलिंग की गई : सचिव पशुपालन

इस मौके पर अर्पित तरियाल,अनुष्का,पंकज, राखी, अमन बहुगुणा, आशीष आदि ने भी सड़क सुरक्षा के विषय पर अपने विचार रखे।
साथ ही साथ एक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता भी संपन्न कराई जिसमें कि जसपाल, कुशमेश भंडारी, रवीन्द्र सिंह, उदित और अर्पित तरियाल अव्वल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  त्रिजुगीनारायण में शादी के लिए दुनिया भर से आ रहे हैं जोड़े

इस कार्यक्रम के दौरान आशुतोष नेगी,पिंकी, मेघना,रवीना, बीना विपिन, मनीष और अन्य एनएसएस स्वयंसेवियों के साथ-साथ पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अंकित उछोली, पूर्व विश्विद्यालय प्रतिनिधि शुभमदीप गोस्वामी, सम्राट राणा,अंकित झींकवान,आशु पंत, रोबिन असवाल, संदीप राणा, ऋषभ रावत, आयुष मियां, आदि मौजूद रहे।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top