उत्तराखंड

ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने की समीक्षा बैठक, बंद सड़कों को जल्द खोलने के दिए निर्देश

देहरादून। ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने शुक्रवार को देहरादून के न्यू कैंट रोड़ स्थित कैम्प कार्यालय में ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों के साथ प्रदेश में बरसात के कारण बंद हुई सड़कों के संबंध में बैठक की।

बैठक के दौरान मंत्री जोशी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बंद सड़कों की नियमित मॉनिटरिंग की जाए और प्रत्येक दिन की रिपोर्ट मंत्रालय को भेजी जाए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि बंद सड़कों को यथाशीघ्र खोलना सुनिश्चित किया जाए ताकि आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

यह भी पढ़ें 👉  गजब : भू-माफियाओं ने बेच डाली सड़क, 14 साल बाद खुला फर्जीवाड़ा! अब हुआ मुकदमा दर्ज।

ग्राम्य विकास मंत्री जोशी ने कहा कि कल शाम तक प्रदेश में पीएमजीएसवाई की 94 सड़कें बंद थी, जिसमें से 33 सड़कें खोल दी गई। वर्तमान में प्रदेश में अब पीएमजीएसवाई के अंतर्गत कुल 70 सड़कें बंद हैं, जिनमें 16 कुमाऊं और 54 गढ़वाल क्षेत्र की हैं। उन्होंने कहा कि अवरुद्ध सड़क मार्गों के लिए जेसीबी मशीनों की मदद से युद्ध स्तर पर मार्गों को बहाल करने का कार्य जारी है।

उन्होंने निर्माणाधीन सड़कों के कार्यों में तेजी लाने, गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने और सभी परियोजनाएं निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही अधिग्रहित भूमि का मुआवजा ग्रामीणों को शीघ्र वितरित करने, मलबा निस्तारण के लिए डंपिंग यार्ड की व्यवस्था और फील्ड अधिकारियों की ग्राउंड उपस्थिति अनिवार्य करने को कहा। लापरवाह अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी भी दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार ने चार वर्षों में अनेक कीर्तिमान स्थापित किए: महाराज

बैठक में एनआरएलएम (राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन) के तहत स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को रोजगार से जोड़ने, प्रशिक्षण की व्यवस्था करने और नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिए गए। मंत्री ने आगामी हरेला पर्व के अवसर पर ग्राम्य विकास विभाग को विगत वर्ष के लक्ष्य से अधिक संख्या में फलदार पौधों का अधिक से अधिक रोपण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

यह भी पढ़ें 👉  234 बॉण्डधारी डॉक्टर होंगे बर्खास्त, चमोली से सबसे ज़्यादा गैरहाजिर

उन्होंने हाउस ऑफ हिमालयास के उत्पादों की ब्रांडिंग, पैकिंग और मार्केटिंग पर विशेष ध्यान देने की बात कही। साथ ही वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के तहत चल रहे कार्यों को भी शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए।

बैठक में सचिव राधिका झा, आयुक्त अनुराधा पाल, अपर सचिव झरना कमठान, यूआरआरडीए के सीईओ अभिषेक रुहेला, मुख्य अभियंता एसके पाठक सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top