- उत्तराखंड में युवाओं को नेपाल की तर्ज़ पर भड़काने का हो रहा प्रयास : सौरभ थपलियाल
देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब, देहरादून में शुक्रवार को पूर्व और वर्तमान छात्र नेताओं ने एक संयुक्त प्रेस वार्ता आयोजित कर युवाओं के चल रहे आंदोलन की मंशा पर गंभीर सवाल उठाए। इस दौरान देहरादून के मेयर और डीएवी महाविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सौरभ थपलियाल, पूर्व राज्य मंत्री और डीएवी महाविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ महासचिव सुभाष बर्थवाल, तथा युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री विपुल मंडोली प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
मेयर सौरभ थपलियाल ने अपने संबोधन में धरना स्थल पर दिए जा रहे भाषणों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा, “इन भाषणों से साफ झलकता है कि यह युवाओं का आंदोलन कम, और एक पार्टी विशेष की रैली ज़्यादा है।” उन्होंने यह भी कहा कि “युवाओं को नेपाल की तर्ज़ पर भड़काने का प्रयास हो रहा है, जो बेहद चिंताजनक है।”
पूर्व राज्य मंत्री सुभाष बर्थवाल ने देवभूमि उत्तराखंड में ‘आज़ादी, आज़ादी’ के नारे लगाए जाने को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ बताया। उन्होंने आंदोलन में शामिल नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा, “वहां मौजूद नेता खुलेआम कहते हैं कि उन्हें हिंदू धर्म में आस्था नहीं है। यह स्थिति युवाओं के लिए सोचने-समझने वाली है कि वह किसके हाथों में मोहरे की तरह इस्तेमाल हो रहे हैं।”
युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री विपुल मंडोली ने आंदोलन की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “आज जो बयानबाजी हो रही है, वह मुख्यत: बॉबी पवार की तरफ से हो रही है।” उन्होंने याद दिलाया कि बॉबी पवार स्वयं टिहरी लोकसभा से चुनाव लड़ चुके हैं, और संगठन के उपाध्यक्ष त्रिभुवन चौहान भी केदारनाथ विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि संगठन पंचायत चुनाव तक में सक्रिय रहा है, जिससे आंदोलन की राजनीतिक प्रकृति साफ होती है।
प्रेस वार्ता में इनके अलावा डीएवी महाविद्यालय के पूर्व छात्र नेता देवेंद्र बिष्ट, श्री गुरु राम राय महाविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष सकेंद्र रावत, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कुलदीप पंत, छात्रसंघ महासचिव कपिल शर्मा, पूर्व छात्र नेता मुलायम रावत, पूर्व महासंघ अध्यक्ष गिरीश भट्ट, पूर्व छात्रसंघ महासचिव नीरज रतूड़ी, पूर्व छात्र नेता राहुल जुयाल, छात्रसंघ उपाध्यक्ष अभिषेक पवार, पूर्व छात्र संघ सचिव अंशुल बहुगुणा और पूर्व छात्र संघ कोषाध्यक्ष सोनू सिंह सरदार समेत अन्य कई पूर्व और वर्तमान छात्र नेता उपस्थित रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें




