श्रीनगर से पौड़ी की ओर आ रही स्कूटी डोभ श्रीकोट के पास हुई दुर्घटना ग्रस्त
रिपोर्ट भगवान सिंह पौड़ी गढ़वाल
श्रीनगर से पौड़ी की ओर आ रही एक स्कूटी डोभ-श्रकोट के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। जिसकी सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी सदर पौड़ी प्रेमलाल टम्टा व प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार पुलिस टीम के साथ राहत बचाव उपकरण के साथ फायर सर्विस सहित मौके के लिए रवाना हुए।
देखें वीडियो :-
सीओ सदर ने बताया कि मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों की सहायता से स्कूटी में सवार दोनों घायल युवकों को निकाला गया।
बताया गया कि दुर्घटना में घायल (19) वर्षीय युवक ऋषभ तथा (20) वर्षीय युवक चिराग को उपचार के लिए श्रीनगर अस्पताल भेजा गया। जहां उपचार के बाद दोनों को उनके घर भेज दिया गया है।
वहीं जानकारी करने पर पता चला कि स्कूटी सवार युवक श्रीनगर से पौड़ी आ रहे थे। जो डोभ श्रीकोट के पास एक अन्य वाहन को ओवरटेक करते समय अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर खाई में जा गिरे।
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें