- एसडीआरफ बनी देवदूत खम्बे पर चढ़े व्यक्ति का किया रेसक्यू
देहरादून। देहरादून में सैलाब का ऐसा मंजर शायद ही पहले कभी देखा गया हो। आधी रात को आया सैलाब सब कुछ बाहकर ले गया. लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आई. इन सबके बीच एक तस्वीर देहरादून के प्रेमनगर इलाके से आई है, जहां सैलाब के बीच फंसा व्यक्ति अपनी जान बचाने के लिए खंभे पर चढ़ गया।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर खंभे पर चढ़े व्यक्ति का बीच नदी से रेस्क्यू किया गया।
इस मामले में पुलिस ने बताया कि देर रात से हो रही भारी वर्षा के चलते नदी का जलस्तर बढ़ गया था। जिस कारण थाना प्रेमनगर क्षेत्र अंतर्गत ठाकुरपुर रोड के पास एक व्यक्ति नदी में फंस गया। एनडीआरएफ व देहरादून पुलिस की संयुक्त टीम ने त्वरित रेस्क्यू अभियान चलाकर व्यक्ति को सकुशल बचा लिया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें




