उत्तराखंड

गंगाभोगपुर की सीमा देवी ने बदली तस्वीर, ‘यम्मी हॉट स्पाइसी’ से रोज़ कमा रहीं हजारों

  • गंगाभोगपुर की सीमा देवी बनीं स्वावलंबन की मिसाल
  • गृहणी से उद्यमी बनने का सफर, फूडवैन से बदल दी जिंदगी

पौड़ी। यमकेश्वर ब्लॉक के गंगाभोगपुर मल्ला गांव की सीमा देवी ने आत्मनिर्भरता की नई मिसाल कायम की है। कभी घरेलू कामकाज और खेती–पशुपालन तक सीमित रहने वाली सीमा देवी ने आज फूडवैन चलाकर न सिर्फ अपनी जिंदगी बदल दी, बल्कि गांव की अन्य मफपपहिलाओं के लिए भी प्रेरणा बन गई हैं।

सीमा देवी जय माँ लक्ष्मी समूह से जुड़ी हुई हैं। पिछले साल जुलाई में गंगा माता संगठन की बैठक में उन्होंने फूडवैन शुरू करने का प्रस्ताव रखा। ग्रामोत्थान परियोजना के तहत योजना को मंजूरी मिली और तीन लाख रुपये की लागत पर उन्हें 75 हजार रुपये का अनुदान दिया गया। अगस्त 2024 में उन्होंने अपने पुराने ऑटो को फूडवैन में बदलकर यम्मी हॉट स्पाइसी नाम से कारोबार शुरू किया।

यह भी पढ़ें 👉  PM मोदी के कार्यक्रम में हुआ बदलाव, अब नौ नवंबर को आएंगे देहरादून

फूडवैन पर मैगी, मक्खन-ब्रेड, चाय–कॉफी, दाल–चावल, सब्जी–रोटी, मौसमी पकवान, शिंकजी, सूप, कोल्ड ड्रिंक और स्नैक्स उपलब्ध हैं। देखते ही देखते यह वैन गांव और आसपास के इलाके में स्वाद और भरोसे की पहचान बन गई।

यह भी पढ़ें 👉  फरियादियों से करें मधुर व्यवहार, अभद्रता बर्दाश्त नहीं : सर्वेश पंवार

सीमा देवी रोजाना 1000 से 1500 रुपये तक कमा रही हैं। विशेष आयोजनों पर यह आमदनी कई गुना बढ़ जाती है। इतना ही नहीं, उन्होंने एक स्थानीय युवक को भी रोजगार दिया है। यानी उनके प्रयास से अब दो परिवारों का भरण-पोषण हो रहा है।

उनकी मेहनत और लगन को देखते हुए मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने मौके पर पहुंचकर सीमा देवी के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ग्रामोत्थान परियोजना का मकसद तभी पूरा होगा, जब महिलाएं खुद अपनी आजीविका खड़ी करें। सीमा देवी ने जिस तरह सीमित संसाधनों में पुराने वाहन को फूडवैन में बदलकर नया कारोबार शुरू किया है, वह पूरे जनपद के लिए प्रेरणादायक है।

यह भी पढ़ें 👉  राष्ट्रीय रेड रन मैराथन में अनीशा ने जीता स्वर्ण पदक!

संगठन अब इसी मॉडल को अन्य महिलाओं तक पहुंचाने की तैयारी कर रहा है। सीमा देवी कहती हैं – “पहले मेरी पहचान सिर्फ गृहणी की थी, लेकिन अब पति के साथ मिलकर खुद का व्यवसाय चला रही हूं। वही गाड़ी जो पहले सवारी ढोती थी, आज मेरे सपनों को दौड़ा रही है।”

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top