- गंगाभोगपुर की सीमा देवी बनीं स्वावलंबन की मिसाल
- गृहणी से उद्यमी बनने का सफर, फूडवैन से बदल दी जिंदगी
पौड़ी। यमकेश्वर ब्लॉक के गंगाभोगपुर मल्ला गांव की सीमा देवी ने आत्मनिर्भरता की नई मिसाल कायम की है। कभी घरेलू कामकाज और खेती–पशुपालन तक सीमित रहने वाली सीमा देवी ने आज फूडवैन चलाकर न सिर्फ अपनी जिंदगी बदल दी, बल्कि गांव की अन्य मफपपहिलाओं के लिए भी प्रेरणा बन गई हैं।
सीमा देवी जय माँ लक्ष्मी समूह से जुड़ी हुई हैं। पिछले साल जुलाई में गंगा माता संगठन की बैठक में उन्होंने फूडवैन शुरू करने का प्रस्ताव रखा। ग्रामोत्थान परियोजना के तहत योजना को मंजूरी मिली और तीन लाख रुपये की लागत पर उन्हें 75 हजार रुपये का अनुदान दिया गया। अगस्त 2024 में उन्होंने अपने पुराने ऑटो को फूडवैन में बदलकर यम्मी हॉट स्पाइसी नाम से कारोबार शुरू किया।
फूडवैन पर मैगी, मक्खन-ब्रेड, चाय–कॉफी, दाल–चावल, सब्जी–रोटी, मौसमी पकवान, शिंकजी, सूप, कोल्ड ड्रिंक और स्नैक्स उपलब्ध हैं। देखते ही देखते यह वैन गांव और आसपास के इलाके में स्वाद और भरोसे की पहचान बन गई।
सीमा देवी रोजाना 1000 से 1500 रुपये तक कमा रही हैं। विशेष आयोजनों पर यह आमदनी कई गुना बढ़ जाती है। इतना ही नहीं, उन्होंने एक स्थानीय युवक को भी रोजगार दिया है। यानी उनके प्रयास से अब दो परिवारों का भरण-पोषण हो रहा है।
उनकी मेहनत और लगन को देखते हुए मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने मौके पर पहुंचकर सीमा देवी के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ग्रामोत्थान परियोजना का मकसद तभी पूरा होगा, जब महिलाएं खुद अपनी आजीविका खड़ी करें। सीमा देवी ने जिस तरह सीमित संसाधनों में पुराने वाहन को फूडवैन में बदलकर नया कारोबार शुरू किया है, वह पूरे जनपद के लिए प्रेरणादायक है।
संगठन अब इसी मॉडल को अन्य महिलाओं तक पहुंचाने की तैयारी कर रहा है। सीमा देवी कहती हैं – “पहले मेरी पहचान सिर्फ गृहणी की थी, लेकिन अब पति के साथ मिलकर खुद का व्यवसाय चला रही हूं। वही गाड़ी जो पहले सवारी ढोती थी, आज मेरे सपनों को दौड़ा रही है।”
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें




