हिल न्यूज़

अच्छी खबर : बेरोजगार युवा-युवतियों को स्वयं के छोटे उद्योग स्थापित कर स्वरोजगार की स्वर्णिम अवसर का किया जा रहा है प्रदान : कंडारी 

कीर्तिनगर/इंफो उत्तराखंड 

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम रोजगार के स्वर्णिम अवसर
खादी ग्राम उद्योग आयोग भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम पीएमईजीपी योजना का जागरूकता शिविर दिनांक 21 अक्टूबर को मुख्य अतिथि विधायक विनोद कंडारी विधानसभा देवप्रयाग की गरिमामय उपस्थिति में न्यू मंडी चौराहा जिला टिहरी में आयोजित किया गया, जिसमें मढ़ी चौरास थापली सुपाना के 150 से अधिक ग्रामीणों द्वारा प्रतिभा किया गया।

इस अवसर पर खादी और ग्रामोद्योग आयोग के सहायक निदेशक दो जीएस मलिक द्वारा योजना की विस्तृत जानकारी के साथ पीएमईजीपी ई पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन की जानकारी दी गई उन्होंने यह भी अवगत कराया कि उनका विभाग जिला उद्योग केंद्र व जिला ग्राम उद्योग कार्यालय एवं बैंकों के सहयोग से पीएमईजीपी योजना को उत्तराखंड राज्य के सभी जनपदों में संचालित की जा रही है जिसके द्वारा बेरोजगार युवा युवतियों को स्वयं के छोटे उद्योग स्थापित कर स्वरोजगार की स्वर्णिम अवसर प्रदान किया किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : उत्तरकाशी के गंगनानी क्षेत्र में हेलीकॉप्टर क्रैश। SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

इस योजना में अधिकतम 50 लाख तक की उद्योग स्थापित किया जा सकता है जिसके लिए विशेष रूप से पर्वतीय क्षेत्र के सभी वर्गों के लिए 35% अनुदान उनके विभाग द्वारा किया जाता है यह योजना सरलता से ही बेरोजगार युवकों तक पहुंचे उसके लिए आवेदन ऑनलाइन कराने का प्रावधान है।

तथा आवेदन की तिथि के 56 दिनों के भीतर जिसमें 30 दिनों के भीतर बैंक द्वारा ऋण स्वीकृत करने की समय सीमा है तथा बैंकों द्वारा ऋण की प्रथम किस्त निर्गत करने पर 35% अनुदान उनके विभाग द्वारा प्रारंभ में ही उद्यमी के बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  नर्सिंग पदों पर भर्ती की मांग को लेकर विधायक टम्टा से मिला महासंघ, सौंपा ज्ञापन

जागरूकता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक विनोद कंडारी विधानसभा दीपक में जागरूकता शिविर में उपस्थित क्षेत्र के सभी प्रतिभागियों का आवेदन को अवगत कराया की आजादी के अमृत महोत्सव के स्वर्णिम काल में भारत सरकार की योजना पर्वती क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को अपने ही क्षेत्र में स्वयं का उद्योग स्थापित कर स्वरोजगार के साथ साथ अन्य लोगों को भी रोजगार का अवसर प्रदान करती है।

तथा इस योजना का लाभ प्राप्त कर पर्वतीय क्षेत्रों में से हो रहे लाइन को रोकने का संस्कृत सशक्त सशक्त एवं कार्य कार्य कर माध्यम है जिसमें 35% अनुदान एक मुश्त भारत सरकार द्वारा सीधे लाभार्थी के खाते में जमा की जाती है और उन्होंने इस योजना का लाभ लेने का आह्वान किया।

यह भी पढ़ें 👉  नर्सिंग पदों पर भर्ती की मांग को लेकर विधायक टम्टा से मिला महासंघ, सौंपा ज्ञापन

इस जागरूकता शिविर में रणजीत सिंह जाखी भाजपा नेता, नरेंद्र भंडारी मंडल अध्यक्ष नगर प्रमोद ज़ख्मोला प्रबंधक एसबीआई कीर्ति नगर हिम मंगाई जिला सरकारी बैंक ओपी उपाध्याय कार्यकारी मोहम्मद इम्तियाज कार्यकारी टी एस कंडारी योगेश्वर दत्त डिमरी व किशोर पोखरियाल सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन डीडी गमलों के द्वारा किया गया

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top