- सुल्तानपुर में बाबा हजरत सैय्यद दादा खान मोमिन शाह रहमतुलाह अलेह की दरगाह परिसर के सौंदर्यीकरण का वरिष्ट समाजसेवी/डायरेक्टर वरीस अहमद ने किया शिलान्यास
लक्सर। हाजी सराफत मिया साहब के साहबजादे वरिष्ट समाजसेवी डायरेक्टर वरीस अहमद निवासी सुल्तानपुर नगर पंचायत द्वारा नगर पंचायत सुल्तानपुर में स्थित बाबा हजरत सैय्यद दादा खान मोमिन शाह रहमतुलाह अलेह की दरगाह में पाँच बिगाह जमीन दान की है व साथ ही दरगाह परिसर में सौंदर्यकरण कार्य (स्टेज का निर्माण कार्य) कराया गया है।
जिसका आज वरिष्ठ समाजसेवी वरिस अहमद द्वारा शिलान्यास किया गया है। व साथ ही बाबा हजरत सैय्यद दादा खान मोमिन शाह रहमतुलाह अलेह की दरगाह का (40 वां उर्स) का आयोजन (13 मार्च से 15 मार्च) तक का आयोजन वरिष्ठ समाजसेवी वरिस अहमद के सौजन्य से किया जा रहा है।
जिसमें मशहूर कव्वाल तस्लीम आरिफ/टीना परवीन,शरीफ परवाज/रौनक परवीन व (15 मार्च) को मुशायरा का प्रोग्राम होने जा रहा है। इस दौरान समाजसेवी आजम भारती के साथ अबरार अली, सलीम अहमद , सानू, तस्लीम, शाहनवाज, खलीफा, अशरफ ठेकेदार, मेहरबान अली, नासिर, शेर अली आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें