- श्रीनगर में स्मैक तस्कर गिरफ्तार, छात्रों को बनाता था निशाना
श्रीनगर। ‘नशामुक्त पौड़ी गढ़वाल’ अभियान के तहत, श्रीनगर पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 3.50 ग्राम स्मैक बरामद हुई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान के तहत, पुलिस टीम ने कीर्तिनगर पुल तिराहे पर चेकिंग के दौरान 23 वर्षीय फारुख को दबोचा। आरोपी मंगलौर, हरिद्वार का रहने वाला है।
पूछताछ करने पर फारुख ने बताया कि वह मंगलौर से सस्ते में स्मैक खरीदकर लाता था और श्रीनगर के छात्रों को ऊंचे दामों पर बेचता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एन डी पी एस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उसके आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है।
इस साल अब तक पुलिस ने 7 मुकदमे दर्ज कर 8 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस लगातार जागरूकता कार्यक्रम और काउंसलिंग भी कर रही है ताकि युवाओं को नशे से दूर रखा जा सके।
श्रीनगर कोतवाली प्रभारी जयपाल नेगी ने बताया कि अब तक 7 मुकदमे दर्ज किये जबकि 8 आरोपियों क़ो गिरफ्तार किया जा चूका है। कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ चैकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा।
इस गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक भावना भट्ट, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, हेड कांस्टेबल हरीश जमलोकी, कांस्टेबल शोएब और कांस्टेबल मुकेश आर्य आदि शामिल थे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें




