उत्तराखंड

श्रीनगर में स्मैक तस्कर गिरफ्तार, छात्रों को बनाता था निशाना..

  • श्रीनगर में स्मैक तस्कर गिरफ्तार, छात्रों को बनाता था निशाना

श्रीनगर। ‘नशामुक्त पौड़ी गढ़वाल’ अभियान के तहत, श्रीनगर पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 3.50 ग्राम स्मैक बरामद हुई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान के तहत, पुलिस टीम ने कीर्तिनगर पुल तिराहे पर चेकिंग के दौरान 23 वर्षीय फारुख को दबोचा। आरोपी मंगलौर, हरिद्वार का रहने वाला है।

यह भी पढ़ें 👉  चंडीगढ़ रोडवेज बस ने बुजुर्ग को रौंदा, चालक गिरफ्तार

पूछताछ करने पर फारुख ने बताया कि वह मंगलौर से सस्ते में स्मैक खरीदकर लाता था और श्रीनगर के छात्रों को ऊंचे दामों पर बेचता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एन डी पी एस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उसके आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  PM मोदी के कार्यक्रम में हुआ बदलाव, अब नौ नवंबर को आएंगे देहरादून

इस साल अब तक पुलिस ने 7 मुकदमे दर्ज कर 8 तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस लगातार जागरूकता कार्यक्रम और काउंसलिंग भी कर रही है ताकि युवाओं को नशे से दूर रखा जा सके।

श्रीनगर कोतवाली प्रभारी जयपाल नेगी ने बताया कि अब तक 7 मुकदमे दर्ज किये जबकि 8 आरोपियों क़ो गिरफ्तार किया जा चूका है। कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ चैकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  कालसी-चकराता मार्ग पर धूं-धूं कर जला पिकअप वाहन, दोनों युवक सुरक्षित

इस गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक भावना भट्ट, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार, हेड कांस्टेबल हरीश जमलोकी, कांस्टेबल शोएब और कांस्टेबल मुकेश आर्य आदि शामिल थे।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top