- लक्सर में सृष्टि ने 95.6% अंक पाकर किया लक्सर का नाम रोशन।
रिपोर्ट/ जोनी चौधरी लक्सर प्रभारी
हरिद्वार सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के नतीजों में हरिद्वार रुड़की लक्सर के कई छात्र-छात्राओं ने शानदार सफलता हासिल की है। परीक्षा के नतीजों में लक्सर के एच आर पब्लिक स्कूल का रिजल्ट काफी अच्छा रहा है।
एच आर पब्लिक स्कूल लक्सर की छात्रा सृष्टि प्रकाश ने सीबीएसई की कक्षा 10 वी क्लास में 95.6% अंक प्राप्त कर माता-पिता के साथ गुरुजनों का भी नाम रोशन किया है।
विद्यालय के शिक्षकों द्वारा और पुलिस कॉलोनी लक्सर के सभी निवासियों ने सृष्टि को बधाई दी, सृष्टि से बातचीत में सृष्टि ने बताया कि उनका सपना है कि वह आईएएस बनकर देश की सेवा करनी चाहती है। उनका कहना है कि अभी उन्होंने अपने विद्यालय और गुरुजनों माता पिता का नाम रोशन किया है। वह सिविल सेवा पास कर देश की सेवा कर देश का नाम रोशन करेगी।
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें